Mahoba News: रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़, ट्रैक में रखा बड़ा पत्थर, ट्रेन पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

Mahoba News: उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा के कबरई थाना क्षेत्र अंतर्गत झांसी- प्रयागराज रेलवे ट्रैक पर बड़ा पत्थर रखकर एक बड़ी रेल दुर्घटना को अंजाम देने की साजिश सामने आई है। लेकिन ट्रेन पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया ।

Report :  Imran Khan
Update:2024-09-28 22:51 IST

रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़, ट्रैक में रखा बड़ा पत्थर, ट्रेन पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला: Photo- Newstrack

Mahoba News: उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा के कबरई थाना क्षेत्र अंतर्गत झांसी- प्रयागराज रेलवे ट्रैक पर बड़ा पत्थर रखकर एक बड़ी रेल दुर्घटना को अंजाम देने की साजिश सामने आई है। लेकिन ट्रेन पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया ।

सीमेंटेड खंभा, पुलिस ने किशोर को हिरासत में लेकर दर्ज किया मुकदमा

मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर कबरई स्टेशन से करीब 10 किमी आगे रेल पटरी पर सीमेंटेड खंभा रखा मिलने से हड़कंप मच गया। लोको पायलट ने ट्रेन रोककर उच्चाधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खंभा हटवाकर रेल यातायात बहाल कराया। पुलिस ने किशोर को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल, आपको बता दें कि झांसी से चलकर प्रयागराज जा रही पैसेंटर ट्रेन महोबा स्टेशन से आगे बढ़ी। तभी थाना कबरई के सुकौरा गांव के पास पोल 1292/21 और 1293/3 के बीच रेल पटरी पर बड़ा सीमेंटेड खंभा रखा मिला। लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया और कंट्रोल रूम को सूचना दी।

सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ व स्थानीय थाना कबरई पुलिस मौके पर पहुंची और पत्थर अलग कराया। पास में जानवर चरा रहे किशोर को हिरासत में लेकर पूछतांछ की। रेल पथ निरीक्षक राजेश कुमार की तहरीर पर कबरई पुलिस ने रेलवे एक्ट व ट्रैक पर पत्थर रखकर संकट पैदा करने की बीएनएस धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।


झांसी के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया

इस अजूबे मामले की पूरे क्षेत्र में चर्चा है लोग कह रहे हैं कि गुनाह कभी छिपता नहीं है एक न एक दिन सच सबके सामने आ ही जाता है। उत्तर-मध्य रेलवे के झांसी के पीआरओ मनोज कुमार सिंह का कहना है कि पशु चरा रहे किशोर ने ट्रैक के किनारे लगे फेंसिंग का पिलर तोड़कर रख दिया था। जिसे हटवा दिया गया है और कोई भी ट्रैन प्रभावित नहीं हुईं है।

Tags:    

Similar News