Mahoba News: एसपी ने किया नकली खाद व नकली शराब के ठिकाने पर छापेमारी, एक छत के नीचे अवैध कारोबार

Mahoba News: जनपद के महोबकंठ थाना क्षेत्र से मध्यप्रदेश की सीमा लगी हुई है। जिसका फायदा उठाकर शातिर बदमाशों द्वारा काले कारोबार को अंजाम देने का काम कर रहे हैं।;

Report :  Imran Khan
Update:2024-11-12 17:02 IST

Mahoba News

Mahoba News: महोबा में मध्य प्रदेश की सीमा का फायदा उठाकर शातिर बदमाश नकली खाद और नकली शराब के गोरखधंधे को एक बंद मकान के अंदर अंजाम देते पकड़े गए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की टीम ने अवैध कारोबार के ठिकाने पर जब छापेमारी की तो सभी के होश उड़ गए। मध्यप्रदेश से नकली खाद लाकर नई पैकिंग के जरिए उत्तर प्रदेश में बेचने का काम तो बदमाश कर ही रहे थे, वहीं एमपी से नकली शराब यूपी में खपाने के लिए इन बदमाशों द्वारा इकट्ठा की गई सामग्री और शराब भी बरामद की गई। पुलिस ने इस काले कारोबार से जुड़े पिता पुत्र सहित चार शातिर बदमाशों को धर दबोचा, जबकि मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है। इस अवैध कारोबार का एसपी ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है।

दरअसल आपको बता दें कि जनपद के महोबकंठ थाना क्षेत्र से मध्यप्रदेश की सीमा लगी हुई है। जिसका फायदा उठाकर शातिर बदमाशों द्वारा काले कारोबार को अंजाम देने का काम कर रहे हैं। ऐसे ही एक ठिकाने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की छापेमारी से नकली खाद और अवैध शराब बनाने के कारोबार का खुलासा हुआ है।

बताया जाता है कि महोबकंठ थाना क्षेत्र के चौका गांव में रहने वाले मूलचंद्र पाल के बंद मकान में एक ही छत के नीचे नकली खाद और नकली शराब बनाने का अवैध कारोबार शातिर बदमाशों द्वारा किया जा रहा था। रबी फसल की बुवाई के लिए किसानों के बीच खाद की बढ़ती मांग को लेकर शातिर बदमाश मध्य प्रदेश से नकली खाद लाकर उसे नई पैकिंग के जरिए किसानों के बीच बेचने का काम कर रहे थे, वहीं अधिक पैसा कमाने की चाह में नकली शराब बनाकर भी बेची जा रही थी। स्थानीय पुलिस को नकली खाद बनाने की मुखबिरों से सूचना मिल रही थी जिस आधार पर जिला कृषि विभाग के अधिकारियों और सहकारिता के सहायक आयुक्त और निबंधक ने स्थानीय पुलिस और आबकारी की टीम के साथ जब बंद मकान में छापेमारी की तो सभी के होश उड़ गए।

चौका गांव के ग्राम सचिवालय के नजदीक ही बदमाश एक ही छत के नीचे दोनों काले कारोबारों को अंजाम दे रहे थे। इस छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया और पूछताछ में पता चला कि मध्य प्रदेश के जनपद छतरपुर के ग्राम गुड़ा निवासी निशांत यादव के जरिए इस काले कारोबार को अंजाम दिया जा रहा था। चौका गांव में ही रहने वाले मूलचंद्र पाल अपने ही मकान में अपने पिता बालमुकुंद पाल, चाचा दयाराम पाल और अन्य सहयोगी धीरज कुशवाहा के साथ नकली खाद और शराब बनाकर बेचने का काम कर थे थे।

बताया जाता है कि ये बदमाश मध्यप्रदेश से अन्नदाता उर्वरक जिंकटेड सिंगल सुपर फास्फेट की खरीद कर उसे भारत एन.पी.के. ग्रेड 15-15-15 कंपनी आर.सी.सी. की बोरियों में भरकर उसे दो से तीन गुना अधिक दामों में स्थानीय किसानों को बेच देते थे। बड़ा मुनाफा कमाने के लिए ही ये शातिर नकली खाद के साथ साथ नकली शराब को भी बनाने का काम कर रहे थे। उक्त ठिकाने से पुलिस ने बड़ी मात्रा में नकली खाद, पेकिंग बोरियां, पेकिंग मशीन के साथ-साथ नकली शराब पेकिंग के लिए प्रिंस ब्रांड के 60 अदद लेबिल, 178 अदद ढक्कन, 180 अदद खाली पौवा शीशी प्लास्टिक, 743 अदद ढक्कन शील पन्नी बरामद हुई है।

पुलिस ने इस अवैध कारोबार को करने वाले पांच अभियुक्तों के खिलाफ दो अलग अलग मुकदमें दर्ज कर लिए है। जिनमें चार को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। इस मामले को लेकर एसपी पलाश बंसल ने बताया कि पुलिस को मुखबिरों से नकली खाद ठिकाने की सूचना मिली थी। अधिकारियों की मौजूदगी में जब छापेमारी की गई तो वहां नकली खाद के साथ ही नकली शराब बनाने का भी काम किया जा रहा था। इसके अभियुक्त मूलचंद्र पाल उसके पिता बालमुकुंद पाल, चाचा दयाराम पाल और धीरज कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया। इस अवैध कारोबार का मुख्य सरगना मध्यप्रदेश निवासी निशांत यादव अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के किए टीम गठित की गई है।

Tags:    

Similar News