Mahoba News : अज्ञात हमलावरों ने युवक पर की फायरिंग, मामले की जांच में जुटी पुलिस
Mahoba News : प्रदेश के महोबा में सरेशाम पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर गोलीकांड से सनसनी फैल गई है।;
Mahoba News : प्रदेश के महोबा में सरेशाम पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर गोलीकांड से सनसनी फैल गई है। दरअसल, दो नकाबपोश व्यक्तियों ने एक युवक को गोली मार दी है, गोली युवक के हाथ में लगी है, जिससे वह घायल हो गया है। परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। ऐसे में पुलिस हर पहलू से जांच करने की बात कह रही है।
बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मदन सागर तालाब के पास बने पार्क में गोलीकांड होने का मामला सामने आया है। शहर के मोहल्ला ढपलाना निवासी 25 वर्षीय आसिफ पुत्र इद्दू ने बताया कि वह मदन सागर के पास स्थित पार्क में बैठा हुआ था। आरोप है कि तभी दो नकाबपोश आए और गाली गलौज करते हुए अचानक हमलावर हो गए। इसी समय एक दबंग तमंचे से फायर करने लगा तो उसने हाथ पकड़ लिया और तभी चली गोली, जो उसके हाथ में जा लगी। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। उसने बताया कि हाथ में गोली लगने पर वह चीखता हुआ भागा और अपने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद घायल को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है। घायल ने बताया कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है, हमलावर कौन थे वह नहीं पहचानता है।
मामले की जांच कर रही पुलिस
वहीं, शहर की मनियादेव पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर सरेशाम गोली कांड की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां घायल से पूछताछ कर घटनास्थल का भी निरीक्षण किया गया। घायल ने दो अज्ञात व्यक्तियों पर गोली चलाने का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है। पुलिस घायल के बताए अनुसार, हर पहलू से जांच करने के साथ-साथ आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। शहर कोतवाल नरेंद्र प्रताप सिंह बताते हैं कि पहली नजर में यह मामला संदिध प्रतीत हो रहा है, फिर भी जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर ही आगे कार्रवाई होगी।