Mahoba News: एक्सईएन पर महिला ने लगाए छेड़खानी के आरोप, इंजीनियर्स एसोसिएशन में आक्रोश

Mahoba News: यूपी इंजीनियर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक विरमा भवन सभागार में आयोजित हुई है। जिसमें विभागों के इंजीनियरो की समस्याओं के साथ-साथ महोबा के प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विकास जौहरी के ऊपर एक महिला द्वारा लगाए गए आरोपो को लेकर भी चर्चा की गई।

Report :  Imran Khan
Update:2024-12-18 19:02 IST

Mahoba News

Mahoba News: महोबा में प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण के अधिशाषी अभियंता पर एक महिला द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को लेकर यूपी इंजीनियर्स एसोसिएशन में आक्रोश व्याप्त है। आरोपों को निराधार और असत्य बताते हुए आक्रोशित यूपी इंजीनियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सिंचाई विभाग के बिरमा भवन में बैठक कर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता पर लगाए गए आरोपों की निंदा करते हुए मामले की गहनता से जांच कर घटना के पीछे शामिल षड्यंत्रकारियों पर कार्यवाही की मांग की है।

इंजीनियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपने-अपने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए बताया कि जिस तरह से एक अधिकारी पर आरोप लगाए गए हैं। उस तरह से उनका काम करना बहुत मुश्किल हो जाएगा क्योंकि अधिकारी निष्पक्ष रुप से सरकार की मंशा के अनुरूप काम कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग उनपर अनैतिक दबाव बनाकर अपनी किसी मनसा को सिद्ध करना चाहते हैं, जिसे यूपी इंजीनियर्स एसोसिएशन कभी बर्दास्त नहीं करेगा। बैठक में आरईएस,जल निगम, सिंचाई विभाग, माइनर एरिकेशन और पीडब्लूडी के सभी इंजीनियर और पदाधिकारी मौजूद रहे।

आपको बता दें कि यूपी इंजीनियर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक विरमा भवन सभागार में आयोजित हुई है। जिसमें विभागों के इंजीनियरो की समस्याओं के साथ-साथ महोबा के प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विकास जौहरी के ऊपर एक महिला द्वारा लगाए गए आरोपो को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के अध्यक्ष और सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता विनय कुमार ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप इंजीनियर अपने-अपने विभागों पर काम कर रहे है ताकि विकास कार्यों को गति मिल सकें मगर अब सरकारी कार्यालयों में काम करना मुश्किल हो रहा है। आज जो बैठक आयोजित हुई है उसमें पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन विकास जौहरी पर जो बेबुनियाद आरोप लगाए गए है उसकी निंदा की गई, जिसको लेकर उच्चाधिकारियों से निष्पक्ष जांच के लिए ज्ञापन दिया जाएगा साथ ही विभागीय अधिकारियों और संगठन को भी इस बाबत अवगत कराकर आगे की रणनीति बनाई जायेगी। क्योंकि इस तरह काम करना मुश्किल हो जाएगा। गुणवत्तापूर्ण काम करने में बाधा उत्पन्न करने के लिए ही झूठे आरोपों से अनैतिक दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिसका विरोध किया जाएगा।

वहीं बैठक में ग्रामीण अंचल के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता विकास जौहरी पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच बहुत जरूरी है ताकि इसकी सत्यता सबके सामने आ सके। इसमें साजिशन अधिकारी को फंसाया जा रहा है जिसके पीछे किसका हाथ है उस पहलू से भी जांच हो ये मांग यूपी इंजीनियर्स एसोसिएशन करेगा। बैठक में मौजूद लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता पंकज यादव ने कहा कि एसोसिएशन की बैठक में एक्सईएन पर लगे बेबुनियाद आरोप पर ज्ञापन देने की रूपरेखा बनाई गई जिसमें उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है। क्योंकि आवास कैंपस में कोई भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश आमतौर पर नहीं होता है। मेरा आवास खुद एक्सईएन आवास के दूसरे फ्लोर पर है यदि ऐसी घटना होती तो जानकारी जरूर होगी इसलिए इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाए।

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रघुवीर ने बैठक के दौरान कहा कि पिछले दिनों अखबारों में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन पर महिला से छेड़खानी के आरोप से संबंधित खबर सामने आने के बाद इसकी जानकारी हुई जिसमें पांच दिसम्बर को घटना दिखाई गई मगर दस दिन बाद ये चर्चा में आया है जिससे मामला किसी साजिश की तरफ इशारा कर रहा है इसको लेकर यूपी इंजीनियर्स एसोसिएशन एकजुट है और इस मामले में जांच की मांग कर रहा है। जबकि आरोपों में कोई साक्ष्य नहीं है इसके बावजूद भी आरोप लगाकर बदनाम किया जा रहा है। ऐसे में अधिकारी कैसे काम करेगा ये एक बड़ा सवाल है ऐसी पुनरावृति न हो उसके लिए जांच टीम बनाकर निष्पक्ष जांच कराकर इसमें शामिल लोगों पर कार्यवाही की जाए। इस तरह के आरोपों से अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल टूटेगा। विभाग में अधिकतर अधिकारी गैर जनपद से आते जिन पर दबाव बनाने के लिए ही ऐसे अनर्गल आरोप लगाए गए है जांच के बाद ही सब साफ हो जाएगा यदि झूठा फंसाया गया तो फिर यूपी इंजीनियर्स एसोसिएशन सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगा।

Tags:    

Similar News