Mainpuri Bike Accident News: बाइक सवार 3 लोगों को अज्ञात वाहन ने कुचला, तीनों की दर्दनाक मौत
मैनपुरी में एनएच 91 पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचल दिया इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।;
Mainpuri Bike Accident News: उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में एनएच 91 पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचल दिया इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक दावत खाकर घर वापस लौट रहे थे, उसी समय हादसा हो गया।
जनपद मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के एनएच 91 पर गांव फर्दपुर के निकट बीती रात ये दर्दनाक हादसा हुआ है। बता दें कि भोगांव के ग्राम नगला हीरा से दावत खाकर अपने गाँव नगला कुंदन वापस लौट रहे थे इसी दौरान बाइक सवारों की बाईक सड़क पर बने डिवाईडर से टकराकर गिर गई।
तीनों की मौत से परिवार में कोहराम
इसी बीच पीछे से आये अज्ञात बाहन ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में सर्वेश रविन्द्र व विश्राम की जान चली गई। अशोक कुमार रॉय पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने ने बताया कि मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।