Mainpuri By Election 2022: अखिलेश-आजम खान के गढ़ में सीएम योगी भरेंगे हुंकार, स्कूलों में हुई छुट्टी

Mainpuri By Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार 02 दिसंबर 2022 को रामपुर एवं मैनपुरी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।;

Report :  Jugul Kishor
Update:2022-12-02 08:28 IST

 CM Yogi (photo: social media )

Mainpuri Bypoll 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार 02 दिसंबर 2022 को रामपुर एवं मैनपुरी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सीएम योगी की जनसभा के लिए मैनपुरी शहर के क्रिश्चियन ग्राउंड में पंडाल लगाया गया है। पूरे ग्राउंड की नगर पालिका सफाई कर्मियों द्वारा साफ सफाई चल रही है, तो वहीं ग्राउंड में कुर्सियां लगाई जा रही हैं। सीएम योगी जनसभा को लेकर शहर में स्कूल और मार्केट को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले भी सीएम योगी 28 नवंबर को करहल में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। इसके अलावा सीएम योगी रामपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। रामपुर के सिविल लाइन मैदान सीएम योगी जनसभा को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12.55 मिनट पर सीएम योगी आदित्यनाथ सिविल लाइन मैदान रामपुर पहुंचेंगे। उसके बाद में 1 रामपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद में क्रिश्चियन कॉलेज मैनपुरी में जाएंगे। वहां पर 03:10 बजे मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में जनसभा करेंगे। 

मैनपुरी के स्कूलों में अवकाश

सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलों में 2 दिसंबर को अवकाश घोषित कर दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा के अनुसार 2 दिसबंर को सीएम योगी की मैनपुरी में रैली को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश कर दिया गया। इसके अलावा सीएम योगी के आगमन पर शहर के मार्केट को बंद कर दिया गया है। 

सीएम योगी ने शिवपाल को कहा था पेंडुलम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी के करहल विधानसा में 28 नवंबर को शिवपाल यादव पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग फुटबाल हो गए हैं। इस समय फुटबॉल विश्व कप चल रहा है। जिस तरह फुटबॉल जिसकी तरफ जाता है वह किक मारता है और दूसरा दूसरी तरफ से मारता है। उनकी अपनी कोई गति ही नही होती। फुटबॉल बनने से बचना होगा। राजनीति क्या ना कराएं। उन्होंने कहा कि पेंडुलम कभी भी नहीं बनना चाहिए क्योंकि उसका अपना कोई वजूद नहीं होता है। 

सीएम योगी को अखिलेश ने दिया था जवाब

सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि मेरे चाचा पेंडुलम नहीं झूला हैं। वे ऐसा झूला, झुला देंगे कि मुख्यमंत्री कहां जाएंगे पता नहीं चलेगा। अखिलेश यादव के अलावा शिवपाल यादव का भी बयान सामने आया था। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के हमलों का जवाब क्षेत्र की जनता वोटिंग के दौरान देगी।   

Tags:    

Similar News