Mainpuri By Election: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पूजा पाल की कार पलटी, विधायक सुरक्षित गनर और ड्राइवर घायल

Mainpuri By Election: कौशाम्बी से समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल आज सुबह लखनऊ से मैनपुरी जा रही थीं आगरा एक्सप्रेसवे पर उनकी सफारी कार पलट गई। वाहन में स्वयं विधायक समेत उनके तीन सुरक्षाकर्मी मौजूद थे।;

Update:2022-11-20 13:27 IST

सपा विधायक पूजा पाल (न्यूज नेटवर्क)

Mainpuri By Election 2022: कौशाम्बी से समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल आज सुबह लखनऊ से मैनपुरी जा रही थीं आगरा एक्सप्रेसवे पर उनकी सफारी कार पलट गई। वाहन में स्वयं विधायक समेत उनके तीन सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। इस घटना में चालक एवं एक सुरक्षाकर्मी के घायल होने की खबर है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक अनियंत्रित होकर विधायक की गाड़ी पलट गई। जिससे यह हादसा हुआ। जिसमें चायल से सपा विधायक पूजा पाल बाल-बाल बच गईं। सुरक्षाकर्मी सौरभ व चालक गंभीर रुप से घायल हुआ है। घायल गनर व चालक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पूजा पाल चायल से मैनपुरी सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव का प्रचार करने जा रही थीं।

मैनपुरी चुनाव में प्रचार करने जा रहीं कौशांबी जिले के चायल सीट से सपा विधायका का पूजा पाल की गाड़ी आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई इस हादसे में गाड़ी बुरी तरीके से छतिग्रस्त हो गई साथ में बैठे लोगों के चोटें आईं हैं, जबकि विधायक पूजा पाल सुरक्षित हैं।

कन्नौज जिले से होकर निकले आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के पचोर के पास रविवार को हादसा देखने को मिला इस हादसे में सपा विधायक पूजा पाल का गनर और गाड़ी में बैठे लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कौशांबी जिले के चायल सीट से विधायक पूजा पाल मैनपुरी चुनाव में प्रचार प्रसार करने के लिए आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के माध्यम से जा रही थी। कन्नौज के पचोर गांव के पास उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई इस हादसे में विधायका के गनर और एक अन्य के ज्यादा चोट आई है, जबकि विधायका पूजा पाल सुरक्षित है, घायलों का उपचार तिर्वा मेडिकल कालेज में किया गया।

Tags:    

Similar News