Mainpuri News: बिजली चोरी करने पर 32 के खिलाफ मुकदमा, 1439 कनेक्शन काटे गए

Mainpuri News: मैनपुरी में चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 32 लोग कनेक्शन कटने के बाद कटिया डालकर बिजली चोरी करते पाए गए। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Report :  Praveen Pandey
Published By :  Ashiki
Update: 2021-06-24 15:09 GMT

विद्युत कर्मी 

Mainpuri News: अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल के निर्देशन में बकाया वसूलने के लिए चलाए जा रहे अभियान में विद्युत कर्मियों ने चेकिंग अभियान चलाया। जिले भर में चलाए गए अभियान में 32 लोग कनेक्शन कटने के बाद कटिया डालकर बिजली चोरी करते पाए गए। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

उपकेन्द्र कुचेला के जेई ने टीजी टू शिवनरायन व लाइनमैन रामचंद्र ने गांव अकबरपुर में काटे गए कनेक्शनों को चेक किए। जिसमें 9 लोग कनेक्शन कटने के बाद कटिया डालकर बिजली चोरी करते पाए गए। ज्योती रोड ग्रामीण उपकेन्द्र जेई सतेन्द्र प्रजापति ने टीजी टू उदय पाल व विद्युत कर्मियों के साथ चेकिंग की जहां पर पांच लोग बिजली चोरी पाए गए। कुरावली के लखौरा उपकेंद्र जेई विशम्भर सिंह ने टीजी टू अमित राजपूत व लाइनमैन विजय के साथ गांव अशोकपुर खटकानी में चेकिंग की, जिसमे 7 लोग विद्युत चोरी करते हुए पाए गए।

एसडीओ भोगांव नरेन्द्र वर्मा ने उपकेंद्र सुल्तानगंज के अंतर्गत विजलेंस दल के साथ चेकिंग अभियान चलाया जिसमे एक लाख से ऊपर 21 वकायेदारो के कनेक्शन चेक किये गये जिसमे 14 वकायेदारो के कनेक्शन काटे गये सात बकायेदारों के मीटर उतार लिये गये। बिजली चेकिंग में जो लोग बिजली चोरी पाए गए उन सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

1439 बकायादारों के कनेक्शन काटे

बकाया वसूलने के लिए विद्युत कर्मियों ने मैनपुरी शहर में बकायादारों के 107 कनेक्शन काटें। डिवीजन तृतीय में अभियान चलाकर 707 बकायादारों के कनेक्शन काटे। डिवीजन द्वितीय क्षेत्र चलाये गये विच्छेदन अभियान मंे 625 बकायादारांे के कनेक्शन काटे गये।

अधीक्षण अभियंता ने किया निरीक्षण

अधीक्षण अभियंता ने उपखंड कार्यालय करहल का निरीक्षण किया। उन्होने एसडीओ रजत शुक्ला के साथ राजस्व वसूली करते हुए निर्देश दिये कि सुबह 8ः30 बजे से डिश कनेक्शन की कार्यवाही शुरू हो जाये। नेवर पेड़ उपभोक्ताओ पर प्रथम प्राथमिकता रहे। बड़े उपभोक्ताओं को बताये कि विभाग 4 किस्तो में पूरा बिल जमा करने को तैयार है। बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए अभियान चलाकर क्षेत्र में स्थापित परिवर्तकों का मरम्मत कार्य कराए।

Tags:    

Similar News