Mainpuri News: बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए 16 लोग, मुकदमा दर्ज

आए दिन अपराधों की श्रृंखला में वृद्धि हो रही है। चाहे वह अपराध किसी के साथ मिलकर लोगों को ठगने का हो या किसी तरह की चोरी का।

Reporter :  Praveen Pandey
Published By :  Shweta
Update: 2021-06-13 17:32 GMT

जांच करते  हुए अधिकारी 

Mainpuri News:  आए दिन अपराधों की श्रृंखला में वृद्धि हो रही है। चाहे वह अपराध किसी के साथ मिलकर लोगों को ठगने का हो या किसी तरह की चोरी का। कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें बिजली का बिल भरना अच्छा नहीं लगता। इसे वह वैकल्पिक समझते हैं और किसी न किसी तरह से फ्री में बिलजी इस्तेमाल करने का प्रयास करते हैं। वैसे तो बिजली विभाग रविवार को साप्ताहिक अवकाश पर होता है किंतु अधिकारियों ने इस दिन जांच कर सबको चकित कर दिया है।

विद्युत उपकेन्द्र उसनीधा के अंतर्गत  उपखंड अधिकारी घिरोर मुन्नी लाल गुप्ता के नेतृत्व में अवर अभियंता प्रमेंद्र सिंह व बिजिलेन्स टीम द्वारा एक लाख से ऊपर के पूर्व मे बकाया होने पर काटे गए कनेक्शनों को दोबारा से चेक किया गया। जिसमें चार लोग तिलक सिंह मृतक के परिवारजन, जयदयाल मृतक के परिवारजन निवासी गांव आए, श्याम सिंह निवासी नगला निर्भय, उमेश सिंह गांव धौरासी बिना बकाया जमा किये ही कनेक्शन जोड़े पाये गये। सभी के विरुद्ध 138वीं के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अवर अभियंता मनोज कुमार, टीजी टू गौतम, लाइनमैन कुलदीप, मानिक चन्द्र द्वारा चलाए गए अभियान में 5 लोग बिजली चोरी करते हुए पाए गए। बिजली चोरी करने पर अवर अभियंता द्वारा मदीना बेगम भुर्जी वाली गली घिरोर, सोनू भुर्जी वाली गली घिरोर, अमजद खां भुर्जी वाली गली घिरोर, नासिर अली सन्तोष चैक घिरोर, अनवार खां- थाने वाली गली के पीछे घिरोर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

उपकेन्द्र सुल्तानगंज के  अवर अंतर्गत अभियंता देवेन्द्र सिंह, टीजी टू अविनाश कुमार, लाइनमैन जयपाल, पररुराम व विजिलेंस कांस्टेबल अरविंद कुमार, राम विलास द्वारा एक लाख का बकाया होने पर पूर्व में काटे गए कनेक्शनों को दोबारा चेक किया। जिसमें सात बिना बकाया जमा किये कनेक्शन जोड़े पाये गये। सभी के विरुद्ध 138वीं के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News