Firozabad News: हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर छात्र ने की आत्महत्या, मौके पर पहुंची पुलिस

Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मैनपुरी रोड जे एस यूनिवर्सिटी में देवरिया के रहने वाले सुधाकर यादव पुत्र राजेश यादव ने हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है।

Report :  Brajesh Rathore
Update:2024-11-25 22:00 IST

हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर छात्र ने की आत्महत्या, मौके पर पहुंची पुलिस: Photo- Newstrack

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद फ़िरोज़ाबाद में पॉलिटेक्निक इलेक्ट्रिकल ब्रांच प्रथम वर्ष के छात्र ने हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्र द्वारा किए गए आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना की जांच पुलिस जुट गई है। इस घटना से हास्टल के छात्र सदमे में हैं। 

बता दें कि जिले के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मैनपुरी रोड स्थित जे एस यूनिवर्सिटी में जिला बलिया के थाना वरियारपुर टोला के रहने वाले सुधाकर यादव पुत्र राजेश यादव उम्र करीब 22 वर्ष जो पॉलिटेक्निक इलेक्ट्रिकल ब्रांच प्रथम वर्ष का छात्र था ने हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या की सूचना पर थाना शिकोहाबाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


कमरे में अन्दर से दरवाजे के पास ईंट लगी हुई थी- पुलिस 

घटनास्थल पर मौजूद एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि जे एस यूनिवर्सिटी में बलिया के रहने वाले छात्र जिसका नाम सुधाकर है पॉलिटेक्निक इलेक्ट्रिकल ब्रांच फर्स्ट इयर का स्टूडेंट है जिसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। इसने संभवतः अपने रूम में सुसाईड किया है क्योंकि कमरे में अन्दर से दरवाजे के पास ईंट लगी हुई थी। हास्टल के किसी साथी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी विधिक कार्यवाही- पुलिस 

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। छात्र के कमरे की तलाशी ली जा रही, छात्र का मोबाइल बरामद हो गया है जिसके डाटा की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।  


Tags:    

Similar News