Mainpuri: ठंड को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, छुट्टी किए जाने की मांग की
Mainpuri: आंगनबाड़ी महिला एकजुट होकर जिला अधिकारी के कार्यालय पर पहुंची जहां पर उन्होंने डीएम अंजनी कुमार सिंह को एक ज्ञापन पत्र सौंपा हैं।
Mainpuri News: जनपद में जिला प्रशासन द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की छुट्टी कर दी गई है। अब इसी मामले को लेकर महिला आंगनवाड़ी भी सामने आ गई है और उन्होंने जिलाधिकारी से अपने लिए अवकाश की मांग की है।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सौंपा ज्ञापन
मैनपुरी में धीरे-धीरे मौसम में बदलाव होता हुआ दिखाई दे रहा है। मौसम की बदलाव को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। अब इस आदेश के बाद महिला आंगनवाड़ी महिला भी सामने आ गई है। आंगनवाड़ी महिला एकजुट होकर जिला अधिकारी के कार्यालय पर पहुंची जहां पर उन्होंने डीएम अंजनी कुमार सिंह को एक ज्ञापन पत्र सौंपा हैं। इसमें उन्होंने कहा है कि शीतकालीन को लेकर जिस तरीके से बच्चों की छुट्टी की गई है उसी तरीके से आंगनबाड़ी केंद्र की भी छुट्टी की जाए। क्योंकि हम लोगों को भी ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
आंगनबाड़ी में भी पढ़ते हैं छोटे-छोटे बच्चे
आंगनबाड़ी महिलाओं के द्वारा जिलाधिकारी को सौंपे गई ज्ञापन पत्र में बताया गया है कि प्रशासन ने शीतकालीन को लेकर विद्यालय को बंद रखने के आदेश दिए हैं जिससे बच्चे ठंड से परेशान ना हो। लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र में भी छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। कड़ाके की ठंड को देखते हुए हम यही मांग करते हैं कि प्रशासन हमारी बातों पर अमल करें और तरीके से 14 जनवरी तक विद्यालयों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। उन्हें आदेशों का आंगनबाड़ी में भी पालन कराया जाए। उन्होंने प्रशासन से कहा है कि अगर आंगनबाड़ी केंद्र को बंद नहीं किया जाता है तो ठंड के वजह से बच्चे बीमार हो सकते हैं। प्रशासन का कहना है कि इस बात पर अमल किया जाएगा।