Mainpuri: पेड़ पर शव लटका मिलने के बाद इलाके में फैली सनसनी, हत्या का आरोप
Mainpuri: एक परिवार के लोगों में उस समय कोहराम का मातम छा गया जब एक युवक का फांसी के फंदे पर शव झूलता हुआ पाया गया।;
Mainpuri News: जिले के ओंछा थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक युवक का फांसी के फंदे पर शव झूलता हुआ मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू किया।
पेड़ पर लटका था युवक का शव
मैनपुरी में एक परिवार के लोगों में उस समय कोहराम का मातम छा गया जब एक युवक का फांसी के फंदे पर शव झूलता हुआ पाया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव को फांसी की फंदे से नीचे उतारा गया। बताते चलें कि मामला ओंछा थाना क्षेत्र के अंतर्गत किचोरा गांव की है। यहां बने प्राइमरी स्कूल के पास से कुछ लोग गुजर रहे थे तभी अचानक से उनकी नजर पेड़ पर लटक रहे एक युवक पर पड़ी। वहीं आसपास के लोगों को जब जानकारी मिली तो भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने पूरे मामले के बारे में स्थानीय पुलिस को जानकारी दी।
पिता ने लगाया हत्या का आरोप
पेड़ के सहारे फांसी के फंदे पर शव झूलता मिलने की जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे जहां पता चला कि युवक का नाम अंकित है। अंकित की मौत के मामले में उनके पिता राम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक दिन पहले मेरा बेटा पूरी तरीके से स्वस्थ था और किसी भी तरीके का कोई भी घर में विवाद नहीं था।
अचानक से मेरे बेटे ने कैसे आत्महत्या कर ली इसके बारे में तो नहीं पता लेकिन मुझे लगता है कि उसकी हत्या कर उसके शव को फांसी के फंदे पर टांगने का काम किया गया है। वही पिता ने पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि युवक के शव को कब्जे में ले लिया गया है पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे पता चल पाएगा कि युवक ने फांसी लगाई है या फिर कोई और वजह है।