Mainpuri News: फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम
Mainpuri News: घटना की जानकारी जब परिवार के लोगों को हुई तो परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया। बताते चलें कि मामला कोतवाली इलाके का है। जहां आज कुछ लोग खेत की तरफ से निकल रहे थे तभी अचानक से उनकी नजर एक पेड़ पर पड़ी।;
Mainpuri News: मैनपुरी के गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब कुछ लोगों ने एक युवक का फांसी की फंदे पर शव झूलता हुआ देखा। शव मिलने की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने युवक की लाश को सील करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का कहना है कि घर से मैनपुरी जाने की बात कहकर निकला था। यहां कैसे पहुंचा नहीं पता।
फांसी के फंदे पर लटक रहा था युवक का शव
मैनपुरी जिले में एक युवक ने पेड़ से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी जब परिवार के लोगों को हुई तो परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया। बताते चलें कि मामला कोतवाली इलाके का है। जहां आज कुछ लोग खेत की तरफ से निकल रहे थे तभी अचानक से उनकी नजर एक पेड़ पर पड़ी। जहां पर देखा कि एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था। शव झूलता हुआ मिलने के बाद लोगों में सनसनी फैल गई। जैसे ही आसपास के लोगों को जानकर हुई वैसे ही भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां फांसी के फंदे पर झूल रहे युवक के शव को नीचे उतर गया।वही फोरेंसिक जांच पड़ताल भी शुरू की गई।
मैनपुरी शहर जाने की बात कहकर निकला था युवक
युवक का फांसी के फंदे पर शव झूलता मिलने के बाद पुलिस के द्वारा शव की शिनाख्त की गई तो पता युवक का नाम धर्मवीर है जो की बेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टपरा का रहने वाला था। इस घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया है कि धर्मवीर गुरुवार को अपने घर से कह कर निकाला था कि वह मैनपुरी शहर जा रहा है लेकिन अचानक से वह रात में कहां चला गया और यहां कैसे पहुंच गया इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। परिवार के नरेश ने जानकारी दी है कि पुलिस के द्वारा हमें सूचना दी गई थी जहां हमारे तरफ से शिनाख्त पर पूरी की गई।