Mainpuri News: तेज प्रताप यादव के लिए जनता से डिंपल यादव ने मांगे वोट, बोलीं- प्रदेश के लिए सपा सबसे बेहतर
Mainpuri News: समाजवादी पार्टी की कन्नौज से सांसद डिंपल यादव ने अपने परिवार के सदस्य और प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के लिए सभा को संबोधित किया तो वहीं जनता से उनके लिए वोट मांगे।
Mainpuri News: करहल विधानसभा क्षेत्र में पहुंची समाजवादी पार्टी की कन्नौज से सांसद डिंपल यादव ने अपने परिवार के सदस्य और प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के लिए सभा को संबोधित किया तो वहीं जनता से उनके लिए वोट मांगे।
घटिया नारे जैसी बीजेपी की सोच
उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सबसे ज्यादा पॉपुलर सीट करहल विधानसभा सीट मानी जा रही है। क्योंकि यहां पर एक तरफ भारतीय जनता पार्टी से अनुजेश यादव चुनावी मैदान में है तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी से तेज प्रताप यादव। दोनों का रिश्ता फूफा और भतीजे का लगता है। इस सीट को भारतीय जनता पार्टी जीतना चाहती है तो वहीं समाजवादी पार्टी अपना इतिहास बरकरार रखना चाहती हैं।
इसको लेकर समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से लोकसभा सांसद डिंपल यादव करहल विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंची। जहां पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे कटोगे तो बटोगे के बयान पलट बार करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सोच घटिया सोच है। पहले यह नारा देते थे सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास लेकिन अब इन्होंने अपने नारे में बदलाव कर दिया है। यह लोग चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद को पार कर सकते हैं।
जनता के लिए काम करती समाजवादी
डिंपल यादव ने कहा कि सरकार हमेशा जनता को झूठे सपने दिखाती है और झूठे वादे करती है। यह सरकार झूठे वादों वाली सरकार है। वहीं परिषदीय विद्यालय बंद कर शराब की दुकान खोले जाने के मामले में कहा की समाजवादी पार्टी ने हमेशा शिक्षा के लिए विद्यालय बनाने के काम किए हैं लेकिन इन्होने शिक्षा के लिए कुछ भी नहीं किया है। वहीं मदनी के बक्फ बोर्ड पर संसोधन बिल पर उठाये सवाल पर ये संसोधन बिल ख़तरनाक हैँ। जिस पर बोली डिम्पल यादव मैं समझती हूं भारतीय जनता पार्टी ही पूरे देश के लिए खतरनाक है।