Mainpuri: बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बड़े बेटे ने भाई पर लगाया हत्या का आरोप

Mainpuri: मामला बेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवीगंज कस्बे का है। यहां पर रहने वाले 62 साल की रामशंकर गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक से मौत हो गई।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-12 13:39 IST

mainpuri news

Mainpuri News: जिले के बेवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी पर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल में पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है।

छोटे भाई और उसकी पत्नी ने पिता के साथ की मारपीट

मैनपुरी में एक बुजुर्ग की मौत के बाद रिश्तो में तकरार होती हुई दिखाई दे रही है। यहां एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसके बाद एक भाई ने अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है। बताते चले कि मामला बेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवीगंज कस्बे का है। यहां पर रहने वाले 62 साल की रामशंकर गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक से मौत हो गई। घटना की जानकारी जब बड़े बेटे प्रियांक गुप्ता उर्फ़ श्याम गुप्ता को हुई तो उन्होंने अपने छोटे भाई आशीष गुप्ता उर्फ़ टिल्लू और उनकी पत्नी रानी गुप्ता पर जमीनी विवाद को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि दोनों भाइयों में जमीनी विवाद को लेकर कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था।

दोनों भाइयों ने पिता की मौत को लेकर दी जानकारी

बड़े भाई के द्वारा लगातार छोटे भाई और उसकी पत्नी पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया गया है तो वही छोटे भाई ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि उसके पिता को हार्ट अटैक आया था और उसके बाद तुरंत अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही बड़े भाई की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। अब बस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का आने का इंतजार है तब पता चल जाएगा कि बुजुर्ग की आखिरकार मौत कैसे हुई है।

Tags:    

Similar News