Mainpuri: पुलिस ने दो पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, दो तमंचे बरामद
Mainpuri: पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारे पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार करने का काम किया है।;
Mainpuri News: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने पशु तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया। जिनके खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।
पशु तस्करी के मामले में पकड़े गए दो तस्कर
मैनपुरी में पशु तस्करी के मामलों में रोकथाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर लगातार जनपद के अलग-अलग थानों में पुलिस पशु तस्करी करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने का काम कर रही है। ऐसा ही कुछ ओंछा थाना क्षेत्र के अंतर्गत देखने को मिला। जहां पर पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि यहां पशु तस्कर पशु की चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं पुलिस को सोमवार को दे रहा सूचना मिली कि कुछ तस्कर पशुओं को चोरी करने की सोच रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे जहां से दो तस्करों को गिरफ्तार करने का काम किया।
पकड़े गए तस्करों के पास से तमंचे और कैश बरामद
पकड़े गए तस्करों को लेकर पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारे पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार करने का काम किया है। इसमें एक का नाम मोहसिन है तो दूसरे का नाम साहिल है। दोनों तस्वीरों के खिलाफ चार से पांच मुकदमे दर्ज पाए गए हैं।
तस्करों ने कबूल किया है कि वह पशु की चोरी करने का काम किया करते थे। इनके के पास से ₹21000 नगद बरामद किए गए, एक टाटा मैक्स पिकअप को भी पकड़ा गया है जिसमें यह पशुओं को भरकर ले जाते थे। वहीं के पास से दो अवैध तमंचा भी बरामद किए गए और दो जिन्दा कारतूस भी मिले। पकड़े गए दोनों तस्वीरों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगे भी हमारी पुलिस इस तरीके का कार्य करती रहेगी।