Mainpuri: फांसी के फंदे पर लटका मिला ड्राइवर का शव, परिवार में मचा कोहराम

Mainpuri: दीनदयाल की मौत के मामले में परिवार के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक ट्रक ड्राइवर है और ट्रक चलाने का काम करता है। वह 2 दिन पहले ट्रक चला कर वापस अपने घर पर आया हुआ था।

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-12-22 14:07 IST

फांसी के फंदे पर लटका मिला ड्राइवर का शव (न्यूजट्रैक)

Mainpuri News: जिले के भोगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक ट्रक ड्राइवर का फांसी के फंदे पर शव लटका मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां जांच पड़ताल शुरू की।

फांसी के फंदे पर लटका था युवक का शव

मैनपुरी जिले में उस समय परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया जब एक युवक का उसके ही घर में फांसी के फंदे पर शव लटका हुआ पाया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया। बताते चले कि मामला भोगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पथरिया इलाके का है। यहां रहने वाला 26 साल का दीनदयाल अपने घर में सो रहा था। आज सुबह जब काफी देर तक दीनदयाल नहीं उठा तो परिवार के लोग उसके कमरे की तरफ गए तो खिड़की से देखा की दीनदयाल का फांसी के फंदे पर शव झूल रहा था। इस मामले की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई।

ट्रक चलाने का काम करता था मृतक

दीनदयाल की मौत के मामले में परिवार के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक ट्रक ड्राइवर है और ट्रक चलाने का काम करता है। वह 2 दिन पहले ट्रक चला कर वापस अपने घर पर आया हुआ था। युवक ने किस वजह से फांसी लगाई है अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है। युवक देर रात अपने कमरे में सोने के लिए गया था। वहीं सुबह उसका शव फांसी के फंदे पर लटका पाया गया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक का फांसी के फंदे पर शव झूल रहा है। सूचना मिलने के बाद तुरंत हमारी पुलिस मौके पर पहुंची जहां फॉरेंसिक टीम के माध्यम से जांच पड़ताल की गई। फिलहाल में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे मामले को लेकर कुछ कहा जा सकेगा।

Tags:    

Similar News