Mainpuri News: चाय की दुकान पर खड़े दो युवकों को कार ने रोंदा, मौके पर हुई मौत
Mainpuri News: सुबह कुछ लोग एक चाय की दुकान पर चाय पीने के लिए पहुंचे थे। तभी अचानक से तेज रफ्तार से बेकाबू मारुती कार दौड़ती हुई आई और दोनों लोगों को कुचल डाला।;
Mainpuri News: औरैया से तेज रफ्तार से आ रही बेकाबू कार ने सड़क पर खड़े दो युवकों को कुचल डाला। इस घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को गंभीरता से लेना शुरू किया।
चाय की दुकान पर पी रहे थे दोनों चाय
मैनपुरी जिले में शुक्रवार को उसे समय दो परिवार के लोगों में एक चीख पुकार का माहौल देखने को मिला जब तेज रफ्तार से बेकाबू कार ने दो लड़कों को कुचल डाला। इस घटना में दो की मौत हो गई। बताते चलें कि मामला कुरावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत घिरोर रोड का है। यहां आज सुबह कुछ लोग एक चाय की दुकान पर चाय पीने के लिए पहुंचे थे। तभी अचानक से तेज रफ्तार से बेकाबू मारुती कार दौड़ती हुई आई और दोनों लोगों को कुचल डाला। वही आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जहां पर दोनों लड़कों को बाहर निकाला गया अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार के लोगों में मचा कोहराम
मारुति कार के द्वारा दो लोगों की हुई मौत के मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि आज सुबह तेज रफ्तार से एक बेकाबू मारुति कार आती है, वही चाय की दुकान पर खड़े 52 साल के कश्मीर सिंह और 31 साल के प्रेम सिंह को कुचल देती है। घटनास्थल पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचती है। जहां परिवार के लोगों को घटना के बारे में जानकारी दी जाती है। इस घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, जहां पर उनका रो-रो कर बुरा हाल देखने को मिला। इस मामले में पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई कि सड़क दुर्घटना के बारे में जानकारी मिली थी। जहां पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। वहीं इस घटना के बाद से पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा।