UP by-polls: तेज प्रताप यादव की समर्थन में अखिलेश ने की रैली, बोले- सपा की होगी ऐतिहासिक जीत
UP by-polls: मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट काफी चर्चित सीट बनती जा रही है, क्योंकि यहां से समाजवादी पार्टी ने अपने परिवार के सदस्य तेज प्रताप यादव को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने भी सपा परिवार के करीबी अजयेश यादव को टिकट दिया है, जो अखिलेश यादव के काफी करीबी माने जाते हैं।
UP by-polls:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज करहल विधानसभा सीट पर अपनी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के लिए एक सभा को संबोधित करने पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी एक बार फिर यहां से ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी।
भाजपा के पक्ष में आएगा ऐतिहासिक परिणाम
मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट काफी चर्चित सीट बनती जा रही है। क्योंकि समाजवादी पार्टी ने यहां से अपने परिवार के सदस्य तेज प्रताप यादव को मैदान में उतारा है तो वहीं बीजेपी ने भी सपा परिवार के करीबी और अखिलेश यादव के काफी करीबी माने जाने वाले अजुनेश यादव को टिकट दिया है। इस सीट पर समाजवादी पार्टी हमेशा जीतती आई है और इसी जीत को बरकरार रखने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज एक सभा को संबोधित करने करहल विधानसभा क्षेत्र के दिहुली इलाके में पहुंचे। यहां अखिलेश ने मंच पर खड़े होकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि आप लोगों ने देखा होगा कि लोकसभा चुनाव में इन लोगों ने कितनी बदसलूकी की। आप लोगों को पता होगा कि इनके सारे वादे खोखले वादे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे पता है कि यहां से सपा के पक्ष में ऐतिहासिक जीत होगी और भारतीय जनता पार्टी के खाते में ऐतिहासिक हार होगी।
बीजेपी सरकार में जनता परेशान
सभा में जनता को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि यह सरकार किसानों को खाद तक मुहैया नहीं करा पा रही है जिससे किसान खेत में अपनी फसल उगा सकें. इनके राज में बिजली महंगी होती जा रही है. भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, आपराधिक मामले बढ़ रहे हैं. यह सरकार पूरी तरह से असफल नजर आ रही है. इस सरकार में महंगाई और बेरोजगारी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. क्या इस सरकार में किसानों को किसी तरह का लाभ मिल रहा है? मुझे पता है कि जिस क्षेत्र में मैं सभा को संबोधित कर रहा हूं वहां सबसे ज्यादा आलू पैदा होता है. क्या आपने आलू रखने वाले कोल्ड स्टोरेज के मालिकों को सस्ती बिजली दी है? उन्होंने आगे कहा कि आप लोग ऐसे लोगों से कोई उम्मीद नहीं कर सकते. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर आगे कहा कि सपा और कांग्रेस का एकमात्र उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी को हराना है.