Mainpuri News: गाजे-बाजे के साथ जिला बदर किया गया आरोपी, गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई

Mainpuri News: करहल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के दौरान किसी भी तरह का माहौल खराब न हो इसके लिए जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-11-05 14:41 IST

Mainpuri News (Pic- Newstrack)

Mainpuri News: करहल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जिले से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

गाजे-बाजे के साथ किया गया जिला बदर

मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के दौरान किसी भी तरह का माहौल खराब न हो इसके लिए जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं ताकि किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न होने पाए। वहीं चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला भी तेज हो गया है। यहां धन्नाहार थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक आरोपी को जिले से बाहर का रास्ता दिखा दिया। आपको बता दें कि आरोपी सचिन के खिलाफ गुंडा एक्ट दर्ज है. इसके लिए पुलिस सचिन को उसके गांव लेकर गई जहां बड़े ही धूमधाम से लोगों को बताया गया कि सचिन को 6 महीने के लिए जिले से बाहर किया जा रहा है।

अभियुक्त को पुलिस ने दी चेतावनी

सचिन को गुंडा एक्ट के तहत 6 महीने के लिए जिले से बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी को चेतावनी दी है कि वह 6 महीने तक जिले में प्रवेश नहीं कर सकता है। अगर वह किसी भी तरह से जिले में प्रवेश करता है और सूचना मिलती है तो आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में ग्रामीणों से भी अपील की गई कि अगर सचिन गांव या आसपास कहीं भी दिखाई दे तो पुलिस को सूचना दें। आपको बता दें कि इससे पहले भी पुलिस द्वारा आरोपियों को जिले से बाहर किया जा चुका है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद की गई।

Tags:    

Similar News