अब सुधरेगी ट्रैफिक व्यवस्था, बनेंगे चौदह स्टैंड और पार्किंग जोन

Update: 2016-04-17 10:34 GMT

झांसीपुलिस और नगर निगम प्रशासन ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए रणनीति बनाई है। इसके तहत चौदह स्थानों पर वाहन पार्किंग और स्टैंड बनाने का फैसला लिया गया है। इससे वाहन चोरी पर भी अंकुश लगेगा।

-ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और वाहन चोरी रोकने के लिए पुलिस और नगर निगम ने बैठक की।

-इस दौरान निरीक्षण करके वाहन स्टैंड व पार्किंग स्थल बनाने का फैसला लिया गया।

-शहर के अंदर 14 स्थानों पर पार्किंग और स्टैंड बनाने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़े...ताजनगरी को मिला पहला ड्रोन कैमरा,ट्रैफिक और अपराधियों पर रखेगा नजर

क्या कहती है पुलिस?

पुलिस के अनुसार जेल चौराहा, इलाइट चौराहा, ग्वालियर रोड के दोनों तरफ, जीवनशाह, गोल तिराहा के पास, रानी लक्ष्मीबाई पार्क के गेट नंबर एक, दो और तीन, मिनर्वा टाकीज की पट्टी पर, रानी महल के पास, बस स्टैंड के पास, नवीन मंडी के पास, मऊरानीपुर तिराहा, मेडिकल कालेज के सामने, जीवनशाह से बीकेडी रोड पर, कुंज विहारी मंदिर के सामने, सीएमओ कार्यालय से बीकेडी कालेज तक तथा खंडेराव गेट से एलवीएम की पट्टी तक वाहन स्टैंड और पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़े...इस Google App से बिना भटके घूमें लखनऊ, देखें रूट का ट्रैफिक स्टेटस

क्या कहते हैं यातायात प्रभारी?

-सुभाष चंद्र यादव ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर शहर के ऑटो चालक ड्रेस में दिखेंगे।

-इस संबंध में उनके एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कह दिया गया है।

-एक सप्ताह के बाद ड्रेस में नहीं मिलने वाले ऑटो चालकों का चालान काटा जाएगा।

-उन्होंने कहा कि ड्रेस ग्रे (स्लेटी) रंग की पैंट और शर्ट है।

Tags:    

Similar News