फिरोजाबाद: चोरों ने मंदिर की तिजोरी से उड़ाए गहने और पैसे, मिला बुजुर्ग का शव
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंदिर परिसर में कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। सड़क पर लगे सीसीटीवी में दो युवक देखे गए हैं। बड़े मंदिर में इस तरह से चोरी होने से लोगों में गुस्सा है। लोगों का कहना पुलिस की इतनी सख्ती के बावजूद भी आखिर चोर इस घटना को कैसे अंजाम दे गए।;
फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बोधाश्रम स्थित प्राचीन गोपाल आश्रम मंदिर में गुरुवार रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर भगवान के गहने और मंदिरों की तिजोरीयों को तोड़कर उसमें रखा पैसा लेकर फरार हो गए।
इसके अलावा साथ ही सालों से मंदिर की रखवाली कर रहे 70 साल के वृद्ध साधु दीनदयाल का शव भी उसी कमरे से बरामद हुआ है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसएसपी के मुताबिक, वृद्ध साधु की मृत्यु 12 घंटे पहले हो चुकी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंदिर परिसर में कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। सड़क पर लगे सीसीटीवी में दो युवक देखे गए हैं। बड़े मंदिर में इस तरह से चोरी होने से लोगों में गुस्सा है। लोगों का कहना पुलिस की इतनी सख्ती के बावजूद भी आखिर चोर इस घटना को कैसे अंजाम दे गए।
ये भी पढ़ें...भदोही: इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
शव पर चोट के निशान भी नहीं
पुलिस ने कहा कि बुजुर्ग शख्स का शव पूरी तरह से अकड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि देखने से ऐसा लग रहा था कि मौत 12 घंटे पहले हुई है। शव के पास में ही उनका मोबाइल भी पड़ा था और शरीर पर किसी तरह से चोट के निशान भी नहीं पाया गया।
ये भी पढ़ें...UP से बड़ी खुशखबरी: कोरोना हुआ खत्म, अब सभी मरीजों को मिलेगा इलाज
फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने कहा कि मंदिर परिसर में चोरी हुई है। बाहर सड़क पर लगे सीसीटीवी में दो युवकों के फोटो सामने आ रहे हैं। मंदिर परिसर में कोई सीसीटीवी नहीं लगा है। शीघ्र ही इसका खुलासा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए चार टीमें गठित कर दी गई हैं।
रिपोर्ट: बृजेश सिंह राठौर
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।