मनकामेश्वर मंदिर के पुजारी का दावा, घंटों की आवाज से दिन होता है शुभ
मनकामेश्वर मंदिर में पुजारी का कहना है कि सुबह सुबह आरती की आवाज लोगों के कानों में पड़ने से लोगों का दिन शुभ हो जाता है।;
लखनऊ : मनकामेश्वर मंदिर में पुजारी का कहना है कि सुबह सुबह आरती की आवाज लोगों के कानों में पड़ने से लोगों का दिन शुभ हो जाता है।
और आजतक किसी ने भी लाऊड स्पीकर को लेकर किसी ने भी यहाँ मंदिर प्रशासन से कोई शिकायत नहीं की है।
उल्टा कभी अगर स्पीकर बंद रहते हैं है स्थानीय लोग मंदिर में आरती सुनने चले आते हैं ।
मरी माता मंदिर के पुजारी ने बताया कि इन स्पीकरों का प्रयोग रोज नहीं होता है।
कभी कभी ही इनका प्रयोग किया जाता है स्पीकरों का।
ये भी पढ़ें : भदोही से बड़ी खबरः राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर, पानी की टंकी पर युवक
जब इनका प्रयोग किया भी जाता है तो आवाज का खास ध्यान रखा जाता है और सबसे बड़ी बात है कि ये आस्था का विषय है अभी तक तो किसी नेइस बात के लिए शिकायत नहीं की ।
आशुतोष त्रिपाठी
ये भी पढ़ें : 3507 श्रमिक कन्याओं का विवाह, साक्षी बने योगी आदित्यनाथ