UP: 20 तारीख से बदल जाएगी सचिवालय की आबोहवा, अब सुबह 9.30 बजे अफसरों को देनी होगी हाजिरी
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार के सत्ता में आने के साथ ही सचिवालयी कार्यशैली की आबोहवा भी बदल रही है। नए शासनादेश के अनुसार 20 तारीख से अफसरों और कर्मचारियों को अब सुबह 9.30 बजे हाजिरी देनी होगी। साथ ही केंद्र सरकार के योजनाओं की अपडेट रिपोर्ट भी तैयार रखनी होगी। सीएम का चेहरा तय होने से पहले ही अफसरों ने इसको लेकर कसरत शुरू कर दी है।
अफसरों का मांगा गया ब्यौरा
मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व सचिवों को पत्र लिखकर विभागों में तैनात सलाहकार, पुर्ननियुक्ति व प्रतिनियुक्ति पाए सभी अफसरों और कर्मियों का ब्यौरा मांगा है। यह भी जानकारी मांगी है कि कार्यवाहक सीएम अखिलेश यादव के इस्तीफे के साथ किस सलाहकार ने अपना इस्तीफा दिया है।
तिलक हॉल में कम पड़ी जगह तो चुना लोकभवन
बीजेपी नेताओं ने आगामी विधानमंडल दल की बैठक के लिए शुक्रवार (17 मार्च) को तिलक हॉल का जायजा लिया। यहां जन प्रतिनिधियों के बैठने के लिए सीमित जगह है। इसे देखते हुए लोकभवन के आडिटोरियम को बैठक लिए चुना गया।
बैक डेट में फॅाइल निपटा रहे अफसर
राज्य के मलाईदार विभागों में तैनात अफसर अब बैक डेट में फाइलें निपटा रहे हैं क्योंकि विभिन्न मामलों से जुड़ी फाइलें अब तक दबा कर रखी गई थी। सरकार गठन की प्रक्रिया में तेजी आने के साथ उन फाइलों को निपटाने के मामलों ने भी तेजी पकड़ ली है। खासकर उन्हें बैक डेट में ही निपटाया जा रहा है।