UP में लोकसभा चुनाव नतीजे के बाद बड़े प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी

लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी है। कृषि उत्पादन आयुक्त, चेयरमैन पिकप, चकबंदी आयुक्त के पद खाली हैं तो बेसिक शिक्षा, आबकारी, भूतत्व एवं खनिकर्म जैसे कई विभागों के मुखिया का पद अतिरिक्त प्रभार के भरोसे चल रहा है।

Update: 2019-05-18 07:32 GMT

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी है। कृषि उत्पादन आयुक्त, चेयरमैन पिकप, चकबंदी आयुक्त के पद खाली हैं तो बेसिक शिक्षा, आबकारी, भूतत्व एवं खनिकर्म जैसे कई विभागों के मुखिया का पद अतिरिक्त प्रभार के भरोसे चल रहा है। इनके कई पदों पर अफसरों की तैनाती को लेकर माथापच्ची शुरू हो गई है।

एटा के एडीएम न्यायिक आदित्य फिरोजाबाद के एडीएम बनेंगे। पीसीएस छोटे लाल मिश्रा की जगह एडीएम का चार्ज लेंगे।

फिरोजाबाद के एडीएम को नियुक्त विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। एपीसी की कुर्सी पर सीनियर आईएएस की तैनाती की तैयारी है।

यह भी पढ़ें...नौकरी का झांसा देकर कुवैत भेजी जा रही पांच नेपाली युवतियां छुड़ाई गईं

चेयरमैन पिकप की कुर्सी पर नए आईएएस अधिकारी की पोस्टिंग होगी। चकबन्दी आयुक्त पद पर भी नए आईएएस अधिकारी की तैनाती होगी। एसीईओ आपदा प्राधिकरण में नए आईएएस अधिकारी की तैनाती होगी।

इन विभागों में नई तैनाती की तैयारी

प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा पर होगी नई तैनाती

आबकारी में तैनात किये जायेंगे नये IAS अफ़सर

भूतत्व एव खनिज में तैनात होंगे नये IAS अफ़सर

औद्योगिक विकास आयुक्त के पद पर नए IAS अफ़सर की तैनाती

राजस्व परिषद में आयुक्त & सचिव के पद पर IAS की तैनाती

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के पद पर नए सीनियर IAS अफ़सर होंगे तैनात

मुख्यमंत्री कार्यालय में नए सचिव और विशेष सचिव की होगी तैनाती

यह भी पढ़ें...Cannes 2019: हुस्न की मल्लिका दीपिका के तोता लुक ने कान्स मे फैलाई हरियाली

5 सीनियर IAS होंगे इसी महीने रिटायर्ड

दीपक सिंघल सहित पांच इसी माह हो रहे रिटायर एनसीआर कमिश्नर व पूर्व मुख्य सचिव दीपक सिंघल तथा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पीवी जगनमोहन, चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, कर्ण सिंह चौहान इसी महीने रिटायर हो रहे हैं। इनकी तैनाती वाले पदों की जिम्मेदारी किसी अन्य अधिकारी को सौंपनी होगी। बलविंदर सिंह भुल्लर भी इसी महीने रिटायर हो रहे हैं। वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।

UP के 23 PCS से IAS बने अफ़सरो की पोस्टिंग

23 नये IAS अफ़सरो ने DM & VC बनने का लगाया है दांव

इसके साथ ही ज़िले में जमे अफ़सरो को भी हटाया जाएगा

PCS अफ़सर छोटे लाल मिश्रा सस्पेंड

यह भी पढ़ें...दिल्ली में आवारा गाय ने युवक को मार डाला

केंद्रीय चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद नियुक्ति विभाग ने किया सस्पेंड

IAS अफ़सर शारदा सिंह के निलंबन को ECI ने नहीं किया मंजूर

चकबन्दी विभाग में फ़र्जी टाइप टेस्ट लेकर भर्ती का आरोप

70 चपरासियों को क्लर्क बनाने के मामले में धांधली

Tags:    

Similar News