प्रवेश परीक्षा के लिए हो जाएं तैयार, मास्टर कोर्स की काउंसिलिंग जल्द

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रविशंकर सिंह के निर्देश पर परिसर में संचालित विभिन्न परास्नातक पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग 06 अक्टूबर, से शुरू होगी।

Update:2020-10-05 22:15 IST

अयोध्या: डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में संचालित विभिन्न परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया 06 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रही है। यह प्रवेश प्रक्रिया 13 अक्टूबर तक चलेगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रविशंकर सिंह के निर्देश पर परिसर में संचालित विभिन्न परास्नातक पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग 06 अक्टूबर, से शुरू होगी। जिसमें एमएससी इलेक्ट्रानिक्स, एमए इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व, एमए अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास, एमए प्रसार शिक्षा एवं ग्रामीण विकास, एमए एप्लाइड साइकोलॉजी, एमए गवर्नेंस इन पब्लिक पॉलिसी, मास्टर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन में अभ्यर्थियों की काउॅसिलिंग होगी।

6 अक्टूबर से विभिन्न परास्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ

इसी क्रम में 07 अक्टूबर, को एमए सिन्धी, एमएससी जियोग्राफी, एमएससी जियोलॉजी, मास्टर ऑफ सोशल वर्क तथा दिनांक 09 अक्टूबर, को मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आट्र्स, मास्टर ऑफ फाइन आट्र्स(पेंटिग), एम0ए0 योगा थिरेपी, योगा एण्ड आप्शनल थिरेपी, फैशन डिजाइनिंग(केवल महिलाओं हेतु), एम0ए0 जनसंचार एवं पत्रकारिता में अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जायेगा। 10 अक्टूबर को एमए हिन्दी, बीपीएड व 12 अक्टूबर, को एमएससी बायोकमेस्ट्री, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी इन्वायरमेंट साइंस, एम0ए0 इंग्लिश में अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें- वित्त मंत्री का बड़ा एलान: आज रात से बटेगा पैसा, राज्यों को मिलेगा 20 हजार करोड़

अवध विश्वविद्यालय में 06 अक्टूबर से शुरू होगी परास्नातक पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग (फाइल फोटो)

इसी क्रम में 13 अक्टूबर को मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन एग्री बिजनेस, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन हॉस्पिटलिटी मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन टूरिज्म मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ बिजनेस फाइनान्स एण्ड कंट्रोल में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। प्रवेश समन्वयक प्रो0 विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि परिसर के लगभग 29 परास्नातक पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग दिनांक 6 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक चलेगी। प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग प्रातः 10 बजे से ईडीपी भवन में होगी।

ये भी पढ़ें- हाथरस कांड: आरोपियों का केस लड़ेगा ये मशहूर वकील, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

काउंसिलिंग के समय अभ्यर्थियों को हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट एवं स्नातक का अंक पत्र, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, 02 रंगीन फोटो, स्थानान्तर प्रमाण-पत्र की मूल प्रति एवं ऑनलाइन शुल्क जमा करने अभ्यर्थियों को एटीएम कार्ड साथ में लाना होगा। प्रो0 श्रीवास्तव ने बताया कि पाठ्यक्रमों की मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय की साइट पर अपलोड कर दिया गया है। काउंसिलिंग के समय सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ख्याल रखा जायेगा।

प्रत्येक शनिवार को परिसर एवं विभागों में चलेगा सफाई अभियान

अवध विश्वविद्यालय में 06 अक्टूबर से शुरू होगी परास्नातक पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग (फाइल फोटो)

डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रविशंकर सिंह के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को परिसर एवं विभागों में स्वेच्छिक श्रमदान एवं सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया है। यह अभियान महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर परिसर के समस्त विभागाध्यक्ष, निदेशक, समन्वयक, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय के नैक मूल्यांकन होने तक जारी रखने का संकल्प लिया है। इस सम्बन्ध में सभी विभागों को पत्र जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- UPPCL और विद्यत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बीच बैठक खत्म

कुलपति प्रो रविशंकर सिंह विश्वविद्यालय में नैक मूल्यांकन कराने के लिए कटिबद्ध है। गांधी जी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर कुलपति जी ने नैक मूल्यांकन के दृष्टिगत यह निर्णय लिया है। यह अभियान सुबह 7 बजे से 9 बजे तक चलेगा। जिसमें समस्त विभागाध्यक्ष, निदेशक, समन्वयक, अधिकारी, कर्मचारी इस अभियान का हिस्सा बनेंगे। इस अभियान में सहयोग के लिए प्रत्येक विभाग सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए छात्रों को भी शामिल किया जायेगा।

रिपोर्ट- नाथ बख्श सिंह

Tags:    

Similar News