Mathura: मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
Mathura: मांट पुलिस और एसओजी के मध्य मुठभेड़ हुई है, जिसमें 25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा गया है;
पकड़ा गया बदमाश।
Mathura: जनपद में मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) आगमन एवं जन्माष्टमी (Janmashtami) के मद्देनजर मांट पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा राधारानी मंदिर के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी वृंदावन की तरफ से आ रही एक बाइक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तो बाइक पर बैठे बदमाशो ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी एवं बदमाश बाइक को लेकर मौके से फरार हो गया।
जब पुलिस ने जबावी कार्रवाई में मुठभेड़ हुई, तो चांद उर्फ पिल्लू पुत्र रमजानी निवासी मेबाती मोहल्ला डीग थाना गोविंदनगर (police station govindnagar) के पैरों में गोली लग गई और वह घायल हो गया। वहीं, मुठभेड़ के दौरान थाना के सिपाही अखिलेश घायल हो गया।
25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा: SP
एसपी देहात श्रीचंद (SP Dehat Srichand) ने बताया कि मांट पुलिस और एसओजी के मध्य मुठभेड़ हुई है, जिसमें 25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा गया है और पकड़े गये बदमाश चांद पर एक दर्जन से अधिक लूट के मुकदमे दर्ज है और 25 हजार का इनामी भी है।