Mathura News: झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम के साथ दबंगों ने की मारपीट, दारोगा की फाड़ी वर्दी
Mathura News: एक पक्ष के दबंगो ने पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया। दरोगा की वर्दी फाड़ दी और उस पर गाडी चढ़ाने का प्रयास भी किया। इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पुलिस ने 4 लोगो को गिरफ्तार कर लिया।;
दारोगा के साथ मारपीट करते दबंग (Pic: Social Media)
Mathura News: मथुरा जनपद में थाना हाइवे इलाके के बालाजी पुरम में दो गुटों की आपसी रजिश से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। मंगलवार देर रात कॉलोनी के दो गुट आमने सामने आ गए। दोनों पक्षो में जमकर मारपीट हुई और कॉलोनी में काफी समय तक बबाल होता रहा है। इतना ही नहीं दहशत गर्दों ने जमकर फायरिंग भी की। बालाजी पुरम कॉलोनो में हो रहे बबाल की सूचना थाना हाइवे पुलिस को लगी तो पुलिस भी मोके पर पहुँच गई।
पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
वहीं, एक पक्ष के दबंगो ने पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया। दरोगा की वर्दी फाड़ दी और उस पर गाडी चढ़ाने का प्रयास भी किया। इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पुलिस ने 4 लोगो को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही कार को भी पुलिस अपने साथ ले गई। कई लोग पुलिस को देख मौके से फरार हो गए।
दरअसल, मथुरा जनपद में बालाजी पुरम के रहने बाले दिनेश और सुमित के बीच आपसी रंजिश का मामला बढ़ता ही जा रहा है। कुछ दिन पूर्व दिनेश के घर दर्जनों बाइक सवार गुंडे पहुंचे थे और उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। आये दिन गुट किसी न किसी बात को लेकर आमने सामने दिखाई देते हैँ।
एसपी सिटी अरविन्द कुमार का कहना है कि घटना थाना हाइवे इलाके के बालाजी पुरम की है। पुलिस के साथ मारपीट और गाडी चढ़ाने का प्रयास किया गया है। धारा 307 में मामला दर्ज किया गया है, 4 लोग गिरफ्तार किए हैँ. वीडियो और आसपास लगे CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस सभी को चिन्हित कर रहीं है और कड़ी कार्यवाही की जा रही है।