Mathura News: 5251 वें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री योगी,25 को आएंगे मथुरा

Mathura News: इस बार 5251 वें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव को भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। इस तीन दिवसीय महामहोत्सव का शुभारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 अगस्त की शाम मथुरा पहुंचेंगे।;

Report :  Mathura Bharti
Update:2024-08-21 19:14 IST

Mathura News ( Pic- Newstrack)

Mathura News:  5251 वें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव का शुभारंभ 25 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ब्रजवासियों को बरसाना रोपवे और यमुना क्रूज सहित 137 परियोजनाओं की सौगात देंगे। अगले दिन जन्माष्टमी पर जन्मस्थान पर दर्शन कर यहां से रवाना हो जाएंगे।उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास द्वारा इस बार 5251 वें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव को भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। इस तीन दिवसीय महामहोत्सव का शुभारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 अगस्त की शाम मथुरा पहुंचेंगे।

परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री 25 अगस्त की शाम डेम्पियर नगर स्थित पाच्चजन्य प्रेक्षागृह प्रांगण में विशालकाय वैलून आकाश में छोड़कर 5251 वें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसी के साथ ब्रज मंडल में 5 बड़े मंच, 19 छोटे मंच और 20 प्रमुख मार्गों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हो जाएगा। इसी दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ब्रजवासियों को 583 करोड़ की 137 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जबकि कई सौ करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।


इसमें बरसाना रोप वे, यमुना में क्रूज, पाच्चजन्य प्रेक्षागृह, वृंदावन में लक्ष्मण शहीद स्मारक प्रेक्षागृह, मल्टीलेवल पार्किंग, गोवर्धन तहसील भवन, बरसाना कोसी गोवर्धन मार्ग का चौड़ीकरण, मथुरा वृंदावन मार्ग का चौड़ीकरण, मथुरा डींग मार्ग फोरलेन सहित आदि प्रमुख परियोजनाएं शामिल हैं। इस दौरान सांसद हेमामलिनी की नृत्य प्रस्तुति होगी। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन मुख्यमंत्री जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचकर दर्शन करेंगे। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद केसीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भीड़ को देखते हुए 26 अगस्त को जन्मस्थान पर मुख्यमंत्री दर्शन कर मथुरा से रवाना हो जाएंगे।

Tags:    

Similar News