Mathura News: दिल्ली आगरा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, शनिदेव के दर्शन करके आ रहे चार दोस्तों की मौत
Mathura News: कार सवार यात्री अलीगढ़ बन्ना देवी थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। कार सवार लोग मथुरा के कोकिलावन स्थित शनिधाम दर्शन करने जा रहे थे।;
Mathura News: आगरा दिल्ली नेशनल हाइवे पर मथुरा में भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में कार सवार 3 श्रद्धालुओं सहित 4 लोगों की मौत हो गई। दो श्रद्धालु घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार यात्री अलीगढ़ बन्ना देवी थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। कार सवार लोग मथुरा के कोकिलावन स्थित शनिधाम दर्शन करने जा रहे थे।
आगरा दिल्ली नेशनल हाइवे स्थित मथुरा के जैंत गांव के पास हादसा हुआ। बीती रात कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में कार सवार निविध बंसल पुत्र अरुण बंसल निवासी ग्राम सारसुल थाना बन्ना देवी अलीगढ़ ,आलोक दयाल पुत्र सुनील दयाल निवासी थाना बन्ना देवी अलीगढ़, आकाश और ट्रक चालक अजीत कुमार निवासी सोनोह थाना आमनौर छपरा बिहार की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि कार सवार श्रद्धालु कमल और विशाल निवासी इंगलास को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं। वहीं, परिजनों में भी हादसे के बाद कोहराम मचा हुआ है।
चौधरी ढाबा के पास सड़क दुर्घटना
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि जैंत गांव के सामने चौधरी ढाबा के पास एक सड़क दुर्घटना हुई है। एक अज्ञात वाहन से एक गाड़ी की टक्कर हुई है। कार में सवार 3 लोगों की मौत हो गई। कार में सवार 2 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुर्घटना में एक ट्रक चालक भी चपेट में आ गया, उसकी भी मौत हो गई।