Mathura News: मथुरा पहुंचे जगतगुरु परमहंस आचार्य, बोले- भगवान, सनातन और हिंदू विरोधी है इंडिया गठबंधन
Mathura News: अयोध्या छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले वृंदावन स्थित महेश्वर धाम के महंत धर्मेंद्र गिरी से मुलाकात की और फिर श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचकर भगवान के दर्शन किए और मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि "अयोध्या का विवाद समाप्त हो गया है और मथुरा का भी विवाद जल्द ही समाप्त होगा ।";
Mathura News: कान्हा की नगरी मथुरा में आज अयोध्या छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले वृंदावन स्थित महेश्वर धाम के महंत धर्मेंद्र गिरी से मुलाकात की और फिर श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचकर भगवान के दर्शन किए और मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि "अयोध्या का विवाद समाप्त हो गया है और मथुरा का भी विवाद जल्द ही समाप्त होगा ।"
सपा साफ है, राहुल गांधी का दिमाग हाफ है- जगतगुरु परमहंस आचार्य
लेकिन अभी हमने जो है तो जन्मभूमि में दर्शन करके हमने भगवान से प्रार्थना किया कि इस बार जो है भारतीय जनता पार्टी को 505 दीजिए 500 प्लस सीट आनी चाहिए क्योंकि सपा साफ है और राहुल गांधी का तो दिमाग ही हाफ है। क्योंकि राहुल ऊल जलूल बयान देता रहता है अभी कह रहा था कि मोदी जी चाहते हैं की जय श्री राम बोलो मर जाओ ।
उन्होंने आरोप लगाए की इन लोगों को भगवान से क्यों चिढ़ हे,सनातन धर्म से क्या चिढ़ है, हिंदुओं से क्या चिढ़ है और सपा तो इसलिए खत्म हो गई है कि जब सपा के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य रहे तो जब वह हिंदुओं को गाली देने लगे साधु संतों को गाली देने लगे रामचरितमानस पर जो है अभद्र टिप्पणी करने लगे तो उन्होंने उसको जो है महासचिव बना दिया था तो जनता समझ गई थी कि अब यह समाजवादी पार्टी नही है यह सनातन धर्म विरोधी पार्टी है हिंदू धर्म विरोधी पार्टी है । तो सपा यू ही साफ हो गई हे।
छावनी पीठाधीश्वर यही नहीं रुके उन्होंने राहुल को जोकर बताते हुए कहा कि यह हाफ माइंड हे यह जब देखो हिंदुओ को टारगेट करता रहता है और कांग्रेस की मानसिकता भी यही हे ।उन्होंने इंडिया गठबंधन को निशाने पर लेते हुए कहा कि "यह जो इंडिया गठबंधन बना हुआ है यह सनातन धर्म के विरोध में बना है कई लोग इंडिया गठबंधन के सहयोगी सदस्य सनातन धर्म के विरोध में बोलते रहते हैं । कुछ लोगों को तो फटकार भी लग चुकी है।
इसलिए हमने आज भगवान से प्रार्थना किया कि आपके आर्शीवाद से अयोध्या तो हो गया हे । इस बार पूर्ण बहुमत आएगा तो मथुरा भी हो जाएगा और भारत हिंदू राष्ट्र में बन जाएगा । इसलिए 500 पार का हमने भगवान से प्रार्थना किया हे ।
500 पार की कामना
मोदी जी का 400 पार का दावा और आचार्य का 500 सीटो को जीतने का दावे पर परमहंस ने कहा कि देखिए जितने भी तीर्थ है सभी तीर्थ में चारों धामों में लगातार हम साधु संत यात्रा कर रहे प्रार्थना कर रहे है धार्मिक अनुष्ठान कर रहे है यज्ञ कर रहे है हवन कर रहे है मोदी जी भले ही 400 पार की बात कर रहे हैं बात कर रहे हैं क्योंकि हम लोग धर्माचार्य है साधु है और मोदी के राष्ट्रप्रेम को देखते हुए 500 पार की कामना करते है और प्रयास भी कर रहे है और प्रचार भी कर रहे हैं और भगवान से प्रार्थना भी कर रहे हैं हवन और यज्ञ भी कर रहे हैं ।
छावनी पीठाधीश्वर यही नहीं रुके छावनी पीठाधीश्वर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान पर भी निशाना साधा जिसमे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जहां-जहां जाते हैं और जो जो गारंटी वह लेते है उस गारंटी को कांग्रेस पूरा करती हे पर निशाना साधते हुए कहा कि खड़गे का बेटा प्रियांक खड़गे अभी जो हाल ही मैं सनातन के विरोध में बयान दे रहा था तो पहले तो यह अपने परिवार को सही कर ले अपनी जवान को सही कर लें यह अभी देश चलाने लायक नहीं है कांग्रेस मुक्त भारत 2024 में हो रहा हे।
नानी के यहां जाकर कुछ दिन आराम करे राहुल- जगतगुरु परमहंस आचार्य
उन्होंने राहुल के मोबाइल वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी की उम्र भले ही 50 से ऊपर हो गई हो लेकिन इसकी बुद्धि जो है 5 साल के बच्चे की तरह भी नही है इसलिए अच्छा होगा कि यह अभी अपनी 'नानी के यहां जाकर कुछ दिन आराम करे' क्योंकि यह यात्रा करते करते थक गया होगा ।