Mathura News: भक्तों से भरी बस में लगी भयंकर आग, एक की मौत

Mathura News: मंगलवार को वृंदावन में एक यात्री बस में आग लग गई, जिससे एक श्रद्धालु की मौत हो गई। सभी यात्री महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे थे।;

Report :  Mathura Bharti
Update:2025-01-14 19:13 IST

Mathura News: Fire breaks out in bus with devotees, one dead (Photo: Social Media)

Mathura News: मथुरा के वृंदावन में स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र में मंगलवार को एक खड़ी बस में अचानक आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य यात्री बुरी तरह झुलस गए। इस बस में तेलंगाना के श्रद्धालु सवार थे, जो महाकुंभ स्नान कर वापस लौट रहे थे। बताया गया है कि बस में सिगरेट जलाने के कारण आग लगी, जबकि बस में खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर भी रखा गया था, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया। हादसे के समय बस के अंदर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन कुछ यात्रियों ने शीशा तोड़कर अपनी जान बचाई।

आग लगने से बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई, लेकिन फायर सेफ्टी सिस्टम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। जब दमकल कर्मियों ने आग बुझाई और बस के अंदर देखा, तो एक श्रद्धालु का कंकाल मिला। इस यात्री की पहचान तेलंगाना के निर्मल जिले के 60 वर्षीय द्रुपद पुत्र भेजना के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, द्रुपद बीमार थे और वह मंदिर दर्शन के लिए नहीं गए थे। वह बस में पीछे की सीट पर बैठे थे और बीड़ी पी रहे थे, जब अचानक आग लग गई।

इस हादसे के समय बस में कुल 50 श्रद्धालु सवार थे, जो दर्शन के लिए मंदिर गए थे। बस करीब 2:30 बजे वृंदावन के पर्यटक सुविधा केंद्र पहुंची थी और श्रद्धालु दर्शन के लिए बस से उतर गए थे। इसके बाद लगभग साढ़े पांच बजे बस में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आग के कारण की जांच के लिए निर्देश दिए हैं। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटे हुए हैं। हादसे के बाद बस मालिक के भाई ने बताया कि द्रुपद बीमारी के कारण मंदिर दर्शन के लिए नहीं गए और बस में पीछे की सीट पर बैठकर बीड़ी पी रहे थे। वह तभी आग की चपेट में आ गए। 

Tags:    

Similar News