Mathura News: ब्रज प्रेस क्लब द्वारा पुलिस प्रशासन एवं पत्रकार एकादश सद्भावना मैच संपन्न, मैन ऑफ द मैच रहे पुलिस कप्तान

Mathura News: ब्रज प्रेस क्लब द्वारा आयोजित जिला पुलिस-प्रशासन एवं पत्रकार एकादश के मध्य हुए सद्भावना मैत्रीय क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें पत्रकार ने टॉस जीतकर भी मैदान पर मैच हार गए। इस सद्भावना मैत्रीय मैच के मैन ऑफ द मैच जिले के पुलिस कप्तान रहे।

Report :  Mathura Bharti
Update: 2024-02-25 10:31 GMT

विजेता टीम के पुलिस कप्तान शैलेश कुमार पांडेय को टॉफी देते जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह: Photo- Newstrack

Mathura News: ब्रज प्रेस क्लब द्वारा आयोजित जिला पुलिस-प्रशासन एवं पत्रकार एकादश के मध्य हुए सद्भावना मैत्रीय क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें पत्रकार ने टॉस जीतकर भी मैदान पर मैच हार गए। इस सद्भावना मैत्रीय मैच के मैन ऑफ द मैच जिले के पुलिस कप्तान रहे। जिन्होंने नाबाद अद्र्ध शतक भी लगाया तथा अनेक विकेट भी चटकाए। सम्मानित अतिथियों ने विजयी व रनरअप टीम को ट्रॉफी व शील्ड देकर सम्मानित किया।

टॉस जीते पर मैदान पर हारे पत्रकार

अमरनाथ विद्या आश्रम के खेल ग्राउण्ड पर आयोजित इस मैत्रीय मैच का शुभारंभ एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय व एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ.कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट ने सद्भावना के प्रतीक कबूतर व गुब्बारे उढ़ाकर किया। सर्वप्रथम पुलिस प्रशासन टीम के कप्तान एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय एवं पत्रकार एकादश के कप्तान डॉ.कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट के मध्य टॉस उछाला गया। जिसे पत्रकार एकादश के कप्तान डॉ.कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

मैन ऑफ द मैच रहे पुलिस कप्तान

शुरू से ही पुलिस प्रशासन की टीम पत्रकार एकादश पर भारी रही। पुलिस प्रशासन की ओर से एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय व सीडीओ ने सधी गेंदबाजी की। पत्रकार एकादश टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 84 रन बनाए। इसमें राकेश शर्मा व पवन आनन्द ने महत्वपूर्ण पारियां खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस प्रशासन की टीम ने महज पांचवे ओवर में ही यह लक्ष्य हांसिल कर लिया। इसमें कप्तान शैलेश कुमार पांडेय ने ताबड़तोड़ चौके-छक्के लगाते हुए अर्ध शतक पूरा किया दूसरे छोर पर सीडीओ मनीष मीणा ने उनका बखूबी साथ निभाया। दोनों खिलाड़ियों ने नाबाद रहकर पत्रकार एकादश की टीम को दस विकेट से पराजित किया तथा पुलिस टीम के वैस्ट वॉलर चांद खां रहे।


ऐसे आयोजनों से फिटनेस-सद्भाव बनता है: जिलाधिकारी

मैच के समापन पर मथुरा वृन्दावन के महापौर विनोद अग्रवाल, गोवर्धन विधायक ठा. मेघश्याम सिंह, एमएलसी ठा.ओमप्रकाश सिंह, बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी, भाजपा ब्रज क्षेत्र मंत्री विनोद चौधरी, अमरनाथ विद्या आश्रम के प्रधानाचार्य अरूण वाजपेयी, समाजसेवी उद्योगपति पवन चतुर्वेदी आदि ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सद्भावना बनाए रखने के लिए समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। अतिथियों ने दोनों टीमों के खेल कौशल की सराहना की। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेंस भी तैनात की गई थी।

मैदान पर सीडीओ मनीष मीणा, एडीएम एफआर योगानन्द पांडेय, नगर आयुक्त शशांक चौधरी, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत सुचारी, एसपी सिटी अरविन्द कुमार सिंह, एसपी क्राइम अवनीश कुमार, सीओ महावन भूषण वर्मा, सीओ छाता देवेश शर्मा, सीओ गोवर्धन आलोक कुमार, संजीव कुमार दुबे, ब्रज प्रेस क्लब के महामंत्री पवन नवरत्न, वरिष्ठ पत्रकार अनन्त स्वरूप वाजपेयी देशभक्त, अमर उजाला के जिला प्रभारी श्याम ओझा, दैनिक जागरण के जिला प्रभारी विनीत मिश्रा, हिन्दुस्तान के जिला प्रभारी दिलीप चतुर्वेदी, एएनआई के जिला संवाददाता नितिन गौतम, आज तक के जिला संवाददाता मदन गोपाल शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अनूप शर्मा, पवन गौतम, गौरव चौधरी, धाराजीत सारस्वत, राजेश भाटिया, मोहन श्याम रावत, नागेन्द्र राठौर, राहुल दक्ष, राकेश शर्मा, आसिफ अली पप्पी, जितेन्द्र गुप्ता, कन्हैया उपाध्याय, श्याम जोशी, चन्द्रशेखर, मोहन श्याम शर्मा, सुरेश सैनी, ऋषि भारद्वाज, डा.विवेक प्रिय आर्य, हेमन्त शर्मा, पवन आनन्द, अनिल अग्रवाल, गिरीश, राम, मनोज चौहान, फैजल कुरैशी, परवेज अहमद, अनेक सिंह, अनिल शर्मा, सतीश, विवेक चतुर्वेदी, श्याम मोहन, पवन गौतम, सोमेन्द्र भारद्वाज, कमल चावला, मनोहर पटेल, अमित भार्गव, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, विष्णु शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, अनिल कुमार, डॉ.भूदेव सिंह, राकेश पचौरी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन निदेशिका ग्राईंग सोल किड्स गुरूकुल की डायरेक्टर डॉ. सोनिका शर्मा ने किया। एंपायरिंग उमेश चौरसिया, रोहित सिंह ने की और कॉडीनेटर शुभम वाजपेयी ने किया। स्कोरिंग मौ. असलम व कॉमेंट्री डी.डी. शर्मा ने की। रैफरी रितेश शर्मा रहे।

Tags:    

Similar News