Mathura: राजस्थान के CM की पत्नी और पुत्र कर रहे गोवर्धन गिरिराज की दंडवती परिक्रमा, वीडियो वायरल
Mathura: भजन लाल शर्मा के राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने की खुशी में उनकी पत्नी और पुत्र गोवर्धन गिरिराज महाराज जी की दंडवती परिक्रमा कर रहे हैं।;
Mathura News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पत्नी गीता शर्मा मंगलवार को मथुरा पहुंची। इसके बाद सीएम भजन लाल शर्मा की पत्नी ने अन्य श्रद्धालुओं की तरह गोवर्धन गिरिराज महाराज जी की दंडवती परिक्रमा शुरू की। उनके साथ उनके बेटा भी गिरिराज महाराज जी की दंडवती परिक्रमा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की पत्नी और पुत्र को परिक्रमा करते देख वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने उनकी सादगी और आस्था की सराहना की।
पांच दिन में पूरी होगी परिक्रमा
भजन लाल शर्मा के राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने की खुशी में उनकी पत्नी और पुत्र गोवर्धन गिरिराज महाराज जी की दंडवती परिक्रमा कर रहे हैं। उनकी परिक्रमा लगभग पांच दिन में पूरी होगी। पहले दिन उन्होंने तीन किमी परिक्रमा पूरी की। गोवर्धन गिरिराज महाराज जी की परिक्रमा 21 किमी की है। इस दौरान सीएम की पत्नी की दंडवती परिक्रमा की वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
इस दौरान वे जाम में भी फंस गये। लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी परिक्रमा को रोका नहीं और सड़क पर लेटकर परिक्रमा करती रहीं। इस दौरान उनकी सादगी और आस्था की लोगों ने भी सराहना की। मथुरा पहुंचने के बाद गीता शर्मा और उनके पुत्र ने पूंछरी का लौठा मंदिर में दर्शन पूजन किया। इसके बाद परिक्रमा शुरू की। उनके साथ चार से पांच सुरक्षाकर्मी भी हैं।
विदित हो कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की गोवर्धन गिरिराज महाराज जी में अटूट आस्था है। मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने चार दिन पहले गोवर्धन में दानघाटी, श्रीनाथ जी और पूंछरी का लौठा मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की थी।