Rss Chief In Mathura: मोहन भागवत पहुंचे मथुरा, तीन दिवसीय प्रवास में संघ प्रमुख गौ विज्ञान अनुसंधान का करेंगे लोकार्पण
Rss Chief In Mathura:डॉ मोहन भागवत सरसंघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक मंगलवार को दोपहर 2 बजे लगभग 20 करोड़ की लागत से निर्मित दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र सहित एडमिन ब्लॉक, क्लास रूम और बायोगैस जनरेटर चलित बुनकर केंद्र का लोकार्पण करेंगे।;
RSS Chief In Mathura: दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम और संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत के स्वागत के लिए दीनदयाल गऊ ग्राम परखम सजधज कर तैयार हो गया है। डॉ मोहन भागवत सरसंघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक मंगलवार को दोपहर 2 बजे लगभग 20 करोड़ की लागत से निर्मित दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र सहित एडमिन ब्लॉक, क्लास रूम और बायोगैस जनरेटर चलित बुनकर केंद्र का लोकार्पण करेंगे। सोमवार देर सायं डॉ मोहन भागवत दीनदयाल धाम फरह पहुंच गए हैं।
डॉ मोहन भागवत सर संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक मंगलवार को दीनदयाल गऊ ग्राम परखम में दोपहर 2 बजे दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र सहित एडमिन ब्लॉक, क्लॉस रूम, बायोगैस जनरेटर चलित बुनकर केंद्र का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर आयुष पशु चिकित्सा संस्थान का शिलान्यास, पाठ्य पुस्तक विमोचन, गाय के आधार पर बनी फिल्म गोदान पोस्टर का भी विमोचन करेंगे।
गौ विज्ञान अनुसंधान एंव प्रशिक्षण केंद्र लोकार्पण कार्यक्रम
दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति के कोषाध्यक्ष शशिकांत गुप्ता ने बताया कि यह सम्पूर्ण प्रोजेक्ट 100 एकड़ में बनना प्रस्तावित है, जिसमें से 70 एकड़ जमीन क्रय कर ली गई है। समिति सदस्य डॉ० अनुराग शर्मा ने बताया कि गौ विज्ञान अनुसंधान एंव प्रशिक्षण केंद्र यह एक ऐसा अनूठा केंद्र होगा जहां गौवंश नस्ल सुधार, पंचगव्य की गुणवत्ता सुधार पर विश्वस्तरीय शोधकार्य किए जाएंगे। पंचगव्य से मनुष्यों की चिकित्सा, कैंसर जैसे असाध्य रोगों का इलाज वैज्ञानिक पद्धति से किया जाएगा। साथ ही गव्य उद्यमिता विकसित करने के लिए प्रशिक्षण भी प्रदान करेगा। अनुसंधान केंद्र में विभिन्न विश्वस्तरीय लैबों का निर्माण किया जाएगा।
लोकार्पण कार्यक्रम और संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत के स्वागत के लिए दीनदयाल गऊ ग्राम परखम सजधज कर तैयार हो गया है। परखम गांव के मुख्य मार्ग से लेकर लोकार्पण स्थल दीनदयाल गऊ ग्राम परखम रोड के दोनों ओर भगवा पताका लहरा रही हैं। स्वागत के लिए जगह- जगह तोरणद्वार बनाए गए हैं। कार और बस से आने वाले स्वयंसेवकों और कार्यकर्त्ताओं के लिए सभा स्थल तक पहुंचने का मार्ग अलग- अलग निर्धारित किया गया है। पार्किंग भी अलग-अलग रहेगी। स्वच्छता को को देखते हुए मोबाइल टॉयलेट और अस्थाई टॉयलेट तैयार कर दिए गए हैं।
कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे संघ और प्रशासनिक अधिकारी
सोमवार को तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए संघ और प्रशासनिक अधिकारी स्थल पर दिनभर जुटे रहे। सभा स्थल आकर्षक रंगोलियों से सजा दिया गया है। सभा स्थल मैदान में तैयारी पूर्ण हो चुकी है। सभा स्थल मैदान को विशाल पंडाल का रूप दिया गया है। सभा में आने वाले नागरिकों और ग्रामीणों के बैठने के लिए सैकडों की संख्या में कुर्सियों और पट्टियों की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट के लिए तैयार टॉवर तैयार कर दिया गया है। कार्यक्रम में ब्रज, मेरठ और उत्तराखंड प्रांत से आने वाले नागरिकों और ग्रामीणों के वाहनों की पार्किंग के लिए व्यवस्थाएं भी पूर्ण कर ली गई है।
कार्यक्रम के दृष्टिगत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख सुरेश चंद्र, क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम सिंह, क्षेत्र प्रचारक महेंद्र शर्मा, क्षेत्र कार्यवाह डॉ प्रमोद शर्मा, ब्रज प्रांत प्रचारक डॉ हरीश रौतेला, सह प्रांत प्रचार प्रमुख धर्मेन्द्र, सह प्रांत प्रचार प्रमुख कीर्ति कुमार सहित आदि अन्य संघ अधिकारी दीनदयाल धाम पहुंच गए हैं।