मायावती का BJP पर हमला, कहा- आरक्षण के मुद्दे पर देश को गुमराह कर रहे मोदी
बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरक्षण के मुद्दे पर देश को गुमराह करने का बुधवार को आरोप लगाया। मायावती ने ट्वीट कर कहा, '' पीएम मोदी द्वारा आरक्षण पर भी देश को गुमराह करने का प्रयास जारी है कि इसे खत्म नहीं किया जाएगा।''
लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरक्षण के मुद्दे पर देश को गुमराह करने का बुधवार को आरोप लगाया। मायावती ने ट्वीट कर कहा, '' पीएम मोदी द्वारा आरक्षण पर भी देश को गुमराह करने का प्रयास जारी है कि इसे खत्म नहीं किया जाएगा।''
मायावती ने कहा कि यह वास्तव में मोदी की एक और जुमलेबाजी है क्योंकि कांग्रेस की तरह इनके शासनकाल में भी एससी/एसटी/ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था को पूरी तरह से निष्क्रिय और निष्प्रभावी बना दिया गया है।
यह भी पढ़ें...खुलेआम टीएसआई और कांस्टेबल कर रहे थे वसूली, एसएसपी ने किया सस्पेंड
मायावती ने सवाल किया, ‘‘इसके अलावा दलितों, आदिवासियों और ओबीसी वर्गों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षित लाखों पदों को नहीं भर कर इन उपेक्षित वर्गों के लोगों का हक मारने का काम बीजेपी की केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा लगातार क्यों किया जा रहा है?’’
यह भी पढ़ें...विश्व कप को ध्यान में रखकर कमर को लेकर एहतियात बरतना जरूरी : धोनी
उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पहले इसका भी हिसाब-किताब दें।
भाषा