UP Madarsa Survey: सर्वे पर सियासत, मायावती का सरकार से सवाल, मदरसों में दखल क्यों?
UP Madarsa Survey: मायावती ने ट्वीट में कहा कि यूपी सरकार ने जो मदरसों का सर्वे कराया उसमें 7500 से ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त मदरसे गरीब बच्चों को तालीम देने में लगे हैं।
UP Madarsa Survey: योगी सरकार द्वारा गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराने को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सवाल पूछे हैं. मायावती ने मदरसों के सर्वे को लेकर मौजूदा भारतीय जनता पार्टी और पूर्व की कांग्रेस सरकार को घेरा है. उन्होंने एक के बाद एक चार ट्वीट करते हुए मदरसों के सर्वे और शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. मायावती ने अपने ट्वीट में कहा है कि यूपी सरकार ने जो मदरसों का सर्वे कराया है उसमें 7500 से ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त मदरसे गरीब बच्चों को तालीम देने में लगे हैं. यह गैर सरकारी मदद से सरकार पर बोझ नहीं बनना चाहते तो फिर इसमें सरकार क्यों दखल दे रही है. मायावती ने कहा क्या सरकार जिन मदरसों का सर्वे कराई है उन्हें अनुदान सूची में शामिल करेगी. उन्होंने अपने शासनकाल का जिक्र करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार में 100 मदरसों को यूपी बोर्ड में शामिल किया था.
मदरसों के सर्वे पर योगी सरकार पर वार
1- यूपी सरकार द्वारा विशेष टीम गठित करके लोगों के चन्दों पर आश्रित प्राइवेट मदरसों के बहुचर्चित सर्वे का काम पूरा, जिसके अनुसार 7,500 से अधिक 'गैर-मान्यता प्राप्त' मदरसे गरीब बच्चों को तालीम देने में लगे हैं। ये गैरसरकारी मदरसे सरकार पर बोझ नहीं बनना चाहते तो फिर इनमें दखल क्यों?
2- जबकि सरकारी मदरसा बोर्ड के मदरसों के टीचर व स्टाफ के वेतन आदि के लिए बजट प्रावधान हेतु खास तौर से सर्वे कराया जाता है, तो क्या यूपी सरकार इन प्राइवेट मदरसों को अनुदान सूची में शामिल करके उन्हें सरकारी मदरसा बनाएगी? बीएसपी सरकार ने 100 मदरसों को यूपी बोर्ड में शामिल किया था।
3- पहले कांग्रेस सरकार ने 'मदरसा आधुनिकीकरण' के नाम पर वहाँ के छात्रों को उनकी पसंद की उच्च शिक्षा सुनिश्चित करने के बजाय उन्हें ड्राइविंग, मैकेनिक, कारपेन्टर आदि की ट्रेनिंग के जरिए छात्रों की तालीम व उन मदरसों का भी अपमान किया और अब आगे देखिए बीजेपी सरकार में उनका क्या होता है?
4- वैसे यूपी व देश के अन्य सभी राज्यों में भी सरकारी स्कूलों के साथ-साथ पूरी शिक्षा व्यवस्था के हालात जो लगातार बदतर होते चले जा रहे हैं वह किसी से भी छिपा नहीं है, फिर भी सरकारें लापरवाह व उदासीन क्या इसलिए हैं कि वहाँ ज्यादातर गरीब व कमजोर वर्गों के बच्चे ही पढ़ते हैं?
7500 से अधिक गैर मान्यता प्राप्त मिले मदरसे
सरकार के आदेश पर पूरे प्रदेश में हुए मदरसों के सर्वे में करीब 75 सौ से अधिक मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं. सर्वे की रिपोर्ट 15 नवंबर तक शासन को सौंपने को कहा गया है। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त कुल 16,513 मदरसे हैं। बड़ी संख्या में मदरसे बगैर मान्यता के भी चल रहे हैं। इन्हीं के बारे में जानकारी करने के लिए सरकार ने मदरसा सर्वे कराया था। इसमें 7500 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे मिले हैं। ऐसे में प्रदेश में कुल मदरसों की संख्या अब 24 हजार से अधिक हो गई है। इसी को लेकर सियासत गर्म है. यूपी के सहारनपुर जिले में चल रहा देश का सबसे सबसे बड़ा मदरसा दारूल उलूम देवबंद भी गैर-कानूनी रूप से चलता पाया गया है, जिस पर अब कार्रवाई की तलवार लटक रही है। मुस्लिम धर्मगुरु और नेता दारुल उलूम को मान्यता से ऊपर बता रहे हैं।