योगी बने CM तो मायावती बोलीं- RSS ने अपना एजेंडा लागू करवाने के लिए भगवा पोशाकधारी को लाया
लखनऊ: यूपी में योगी आदित्यनाथ के सीएम पद की शपथ लेने के बाद मायावती का पहला बयान सामने आया है। मायावती ने योगी के सीएम बनाए जाने पर कहा, 'आरएसएस ने अपना एजेंडा लागू करवाने के लिए भगवा पोशाकधारी को यूपी का मुख्यमंत्री बनाया है। बीजेपी ने ब्राह्मण और पिछड़ों को धोखा दिया है। उसने इनका वोट लिया और मुख्यमंत्री की जगह उप मुख्यमंत्री बना दिया।'
बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा, 'आरएसएस ने कल्याण सिंह को अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिरवाने के लिए यूपी का सीएम बनवाया था। बीजेपी और आरएसएस वाले पिछड़ों को ज़्यादा पसंद नहीं करते।'
केशव को शाह ने दिया झटका
मायावती ने कहा, 'केशव मौर्या सीएम बनने के लिए अमित शाह के आगे पीछे घूम रहे थे। मगर जब उन्होंने केशव मौर्या से ये कहा कि केशव जिसको कहेंगे उसे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा तो उसे झटका लगा और वो अस्पताल में भर्ती हो गया। क्योंकि वो खुलेआम विरोध करता, तो उसे पार्टी से निकाल दिया जाता।'
असली मकसद तो 2019 के लिए ध्रुवीकरण करना
मायावती ने बोलीं, 'विकास की बात की जा रही है। असल मक़सद 2019 चुनाव के लिए ध्रुवीकरण करना है। इसी को ध्यान में रखकर योगी को मुख्यमंत्री बनाया गया है। पिछड़ों को धोखा देने की वजह से हमने आज शपथ ग्रहण का बहिष्कार करने का फैसला लिया।'