मायावती आक्रामकः यूपी सरकार, सपा व कांग्रेस को लपेटा, कानून के राज का मामला

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर लगातार यूपी की योगी सरकार को घेर रही बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को फिर योगी सरकार पर हमला करने के साथ ही सपा और कांग्रेस को भी घेरा है।;

Update:2020-08-18 14:15 IST
मायावती आक्रामकः यूपी सरकार, सपा व कांग्रेस को लपेटा, कानून के राज का मामला

लखनऊ: कानून व्यवस्था के मुद्दे पर लगातार यूपी की योगी सरकार को घेर रही बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को फिर योगी सरकार पर हमला करने के साथ ही सपा और कांग्रेस को भी घेरा है।

ये भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणीः छात्र नहीं वैधानिक संस्था तय करेगी परीक्षा का फैसला

बसपा सुप्रीमों मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा



बसपा सुप्रीमों मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा है कि यूपी में सभी वर्गों तथा धर्मों व खासकर दलितों के साथ आए दिन द्वेष, उत्पीड़न, बलात्कार, हत्या आदि की मानवता को शर्मसार करने वाली घटनायें साबित करती हैं कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति अति-दयनीय। इन घटनाओं के प्रति सरकारी लीपापोती से हालात में और बिगाड़। सरकार ध्यान दे।

सपा और कांग्रेस को भी निशाने पर लेते हुए बसपा सुप्रीमों ने अगले ट्वीट में कहा



सपा और कांग्रेस को भी निशाने पर लेते हुए बसपा सुप्रीमों ने अगले ट्वीट में कहा कि जबकि इन जघन्य घटनाओं से स्पष्ट तौर पर जनता को सपा व भाजपा सरकार की कार्यशैली में कोई खास अन्तर देखने को नहीं मिल रहा है तथा कांग्रेस पार्टी के राज में तो यहां पीड़ितों की एफआइआर तक भी नहीं दर्ज की जाती थी। साथ ही उस दौरान मीडिया भी आज की तरह उतना सक्रिय नहीं था।

ये भी पढ़ें:ईडी के हाथ लगा ये अहम सुराग, सुशांत केस को सुलझाने में मिल सकती है बड़ी मदद

बता दे कि मायावती लगातार टवी्ट के जरिए यूपी की योगी सरकार पर हमलावर है। मायावती प्रवासी मजदूरों समेत अन्य कई मुद्दो पर योगी सरकार को लगातार घेरते हुए सलाह देती रही है। इन सलाहों के कारण ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उन्हे भाजपा का अघोषित प्रवक्ता भी कह चुकी है। इसके अलावा मायावती पहले भी मौजूदा भाजपा सरकार की तुलना पूर्व की सपा सरकार से करते हुए कह चुकी है कि सपा और भाजपा सरकार में कोई अंतर नहीं दिखता है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News