योगी इफेक्ट : मेयर से लेकर अधिकारियों तक ,सबके हाथ में नजर आया झाड़ू, सफाई अभियान जारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल (5 मई) ही प्रदेश के कई बड़े शहरों में गंदगी पर चिंता जताई थी। देश के सबसे गंदे शहरों में यूपी के कई जिलों का नाम होने से उनकी चिंता सही भी है।

Update:2017-05-06 12:16 IST

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल (5 मई) ही प्रदेश के कई बड़े शहरों में गंदगी पर चिंता जताई थी। देश के सबसे गंदे शहरों में यूपी के कई जिलों का नाम होने से उनकी चिंता सही भी है। ऐसे में अब सफाई को लेकर सीएम योगी काफी सख्ती बरत रहे हैं। उन्होंने अपने अधिकारियों को कल सफाई मंत्र भी दिया था ।

ये भी पढ़ें ... CM योगी ने उठाया UP को क्लीन करने का जिम्मा, बस्ती में लगाई झाड़ू

मेयर से लेकर अधिकारियों तक सबने की सफाई

- मुख्यमंत्री के सफाई मंत्र का असर उनके गढ़ गोरखपुर में दूसरे दिन ही दिखाई देने लगा।

- आज (6 मई ) सुबह 7 बजे से 9 बजे तक मेयर डा. सत्या पाण्डेय और नगर आयुक्त बीएन सिंह सहित स्वास्थ्य अधिकारी तक नगर निगम पहुँच गए।

-उन्होंने नगर निगम परिसर की सफाई की और शहरवासियों को भी साफ़-सफाई का मन्त्र दिया।

अधिकारियों के मुताबिक

नगर आयुक्‍त बीएन सिंह ने बताया कि नगर विकास मंत्री के निर्देश पर महीने के पहले शनिवार को नगर और नगर पंचायतों में सफाई अभियान चलाया गया। उन्‍होंने बताया कि नगर निगम परिसर में भी साफ-सफाई की गई। साथ ही जलकल, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग और स्‍टोर रूम में भी साफ-सफाई की जा रही है।

Similar News