Sambhal Mandir: सालों से बंद था हनुमान मंदिर, बिजली चेकिंग के लिए पहुंची टीम तो हुआ खुलासा
Sambhal Mandir: नख़ासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला खग्गू सराय मोहल्ले में बिजली चेकिंग के दौरान जिला प्रशासन की नजर मंदिर पर पड़ी। जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस टीम ने पुजारी को बुलाया और जांच पड़ताल की।
Sambhal Mandir: संभल में एक तरफ जहां शाही जामा मस्जिद के सर्वे का मामला गरमाया है। वहीं इसके बीच अब जनपद में साल 1978 से बंद पड़े हनुमान मंदिर को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच खुलवाया है। मंदिर के अंदर शिवलिंग भी मिला है। जिस पर काफी धूल एकत्रित हो गयी थी।
नख़ासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला खग्गू सराय मोहल्ले में बिजली चेकिंग के दौरान जिला प्रशासन की नजर मंदिर पर पड़ी। जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस टीम ने पुजारी को बुलाया और जांच पड़ताल की। इसके बाद मंदिर का ताला खोला गया। पुलिस अफसरों ने मंदिर के साफ-सफाई भी करायी। यह मंदिर बीते तीन दशक से सांप्रदायिक तनाव के कारण बंद था। पुलिस के मंदिर का दरवाजे खुलवाते ही परिसर में मौजूद लोगों ने जय श्रीराम और जय हनुमान के नारे लगाये। जिससे पूरा इलाका गूंजायमान हो गया।
मंदिर की प्राचीनता का पता लगाने को होगी कार्बन डेटिंग
बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को 46 साल से बंद पड़े मंदिर के बारे जानकारी हुई। मंदिर के आसपास अतिक्रमण कर घरों में तब्दील कर दिया गया था। प्रशासन ने जांच कर मंदिर को खुलवाया और साफ-सफाई करायी। साथ ही प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान के दौरान मंदिर के बारे में पता चला था। मंदिर की सफाई कराई गयी है। वहीं उसके पास मिले एक प्राचीन कुंआ भी मिला है। जिस पर रैंप बना दिया गया था। रैंप हटवाया जा रहा है। इसके साथ ही पुरातत्व विभाग (एएसआई) से मंदिर की प्राचीनता का पता लगाने के लिए कार्बन डेटिंग करायी जाएगी।
इस संबंध में संभल सीओ अनुज कुमार चौधरी ने कहा कि सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक मंदिर कई सालों से बंद है और उसका अतिक्रमण किया जा रहा है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया। जांच के दौरान कई सालों से बंद पड़ा मंदिर मिला। जिसे पुलिस प्रशासन ने खुलवाया। मंदिर की साफ-सफाई पुलिस टीम ने ही की है। वहीं मंदिर के संबंध में स्थानीय निवासियों का कहना है कि मंदिर बीते लगभग 30 साल से बंद था। मंदिर के बंद होने के चलते वहां कोई भी आता नहीं था। भय के चलते पुजारी भी वहां नहीं टिक पाते थे। मंदिर के आसपास हिंदू आबादी भी कम है। सालों पहले इलाके से हिंदू परिवार पलायन कर चुके थे।
इलाके में पुलिस बल तैनात
इलाके में मिली मंदिर पर लगे ताले को जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने तुड़वाया है। पुलिस ने शांतिपूर्ण माहौल में मंदिर को खुलवाया है। प्रशासन ने मंदिर को खुलवाकर साफ-सफाई भी करायी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने मंदिर में पूजा पाठ करने की अनुमति भी दे दी है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। अफसरों ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वह शांति बनाये रखें।