UP News: एक्शन में सीएम योगी, प्रदेश में डॉक्टरों के 1002 पद सृजित, 504 के लिए निकला विज्ञापन

UP News: प्रदेश के 75 जिलों में 1002 पद सृजित किए हैं। इनके सापेक्ष 504 पदों पर पर आवेदन मांगे गए हैं। इसमें सामान्य वर्ग के 252, ईडब्ल्यूएस के 50, ओबीसी के 136, एससी के 106 व एसटी के 10 पद आरक्षित हैं।

Update: 2024-06-12 03:51 GMT
सीएम योगी के निर्देश पर डॉक्टरों की होगी भर्ती (Pic: Social media)

UP News: रोजगार के सवालों को लेकर गठबंधन के तीखे प्रहार के बाद प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को लेकर सक्रिय हो गई है। प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए 75 जिलों में 1002 पद सृजित किये गए हैं। पहले चरण में 504 पदों के लिए आवेदन भी स्वास्थ्य विभाग ने मांग लिया है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 जून है।

प्रदेश के 75 जिलों में 1002 पद सृजित किए हैं। इनके सापेक्ष 504 पदों पर पर आवेदन मांगे गए हैं। इसमें सामान्य वर्ग के 252, ईडब्ल्यूएस के 50, ओबीसी के 136, एससी के 106 व एसटी के 10 पद आरक्षित हैं। महिलाओं के लिए 20, भूतपूर्व सैनिकों के लिए पांच, दिव्यांगों के लिए चार और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों के लिए दो फीसदी पद आरक्षित हैं। प्रदेश के साथ ही पूर्वी यूपी में स्वास्थ्य विभाग चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा है। संकट को देखते हुए विभाग ने नए पदों के सृजन के साथ भर्ती भी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने पीएमएस कैडर के अंतर्गत गोरखपुर व बस्ती मंडल में एमबीबीएस व विशेषज्ञ चिकित्सकों के 109 पद सृजित किए हैं। इनके सापेक्ष 45 पदों के लिए रिक्तियां जारी कर दी हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं।

इस वेबसाइट पर कर सकते हैं आवेदन

स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से पद सृजन की मांग चल रही थी। गोरखपुर और बस्ती मंडल में बीते कुछ वर्षों में नए अस्पताल खुले हैं। इनमें भी नए पद सृजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत विभाग ने प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ(पीएमएस) संवर्ग में एमबीबीएस व विशेषज्ञ चिकित्सकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। चिकित्सक https// walkin. tsuprogram. com पर आवेदन कर सकते हैं। सेवा शर्तों का विवरण http// dgmhup. gov. in पर उपलब्ध है।

गोरखपुर-बस्ती मंडल में पद सृजन एवं रिक्तियां

गोरखपुर में 16 पदों के सापेक्ष 6, बस्ती में 18 के सापेक्ष 10, कुशीनगर में 16 के सापेक्ष 4, महराजगंज में 9 के सापेक्ष शून्य, संतकबीर नगर में 10 के सापेक्ष 6, देवरिया में 24 के सापेक्ष 11 और सिद्धार्थनगर में 10 के सापेक्ष 6 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। चिकित्सकों की नियुक्ति सीएमओ स्तर पर होने की संभावना है।

Tags:    

Similar News