मेरठ के 12 जमाती कोरोना से हुए रिकवर, आज किए गए डिस्चार्ज

देश में तेजी से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं इस बीच उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ से खबर आई है कि जिले में 12 जमाती कोरोना वायरस से रिकवर हो चुके हैं।

Update:2020-04-27 17:07 IST
मेरठ के 12 जमाती कोरोना से हुए रिकवर, आज किए गए डिस्चार्ज

मेरठ: देश भर में कोरोना वायरस की महामारी का प्रकोप लगातार जारी है। देश में तेजी से नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं इस बीच उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ से खबर आई है कि जिले में 12 जमाती कोरोना वायरस से रिकवर हो चुके हैं। एक तरह जहां जिले के 2 इलाके हॉट स्पॉट से मुक्त हो गए हैं वहीं कोरोना से संक्रमित 12 और जमातियों ने इस बीमारी को मात दे दी है। ये सभी जमाती पांचली खुर्द स्थित स्वस्थ केंद्र में भर्ती थे। अब ये सभी बीमारी से बिल्कुल स्वस्थ हो चुके हैं और इन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: तानाशाह पर बड़ी खबर: 7 स्टार होटल जैसी ये ट्रेने हुई गायब, कहाँ गई आखिर

मेरठ में अब तक 48 लोगों को किया गया डिस्चार्ज

मेरठ ACMO डॉ0 प्रवीण गौतम के मुताबिक, मेरठ में अब तक 48 लोगों को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। इनमें 30 जमाती शामिल हैं। पिछले 24 घण्टे के भीतर इनकी दो रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। हालांकि अभी इन्हें 14 दिन क्वारंटीन में रहना होगा। जिन जमातियों को छुट्टी दी गई है, उनमें 2 मवाना, 2 किला मेरठ, 2 बागपत और 6 नासिक महाराष्ट्र के हैं। इन सभी को लालकुर्ती स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किया गया है। बता दें कि मेरठ में अब तक 92 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 48 स्वस्थ हो चुके हैं, 5 की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: फेफड़े के साथ-साथ गुर्दे की भी सेहत बिगाड़ रहा कोरोना वारयस

ये इलाके होंगे ग्रीन जोन में तब्दील

आपको बता दें कि शहर का हरनाम दास रोड, सूर्यनगर रेड जोन से ग्रीन जोन में तब्दील हो जाएगा। इन दोनों इलाकों में 28 दिनों में कोरोना का कोई नया केस पॉजिटिव नहीं आया है। इन दोनों क्षेत्र के कोरोना पॉजिटिव मरीज मेडिकल कालेज से डिस्चार्ज होकर होम क्वारंटाइन में हैं।

वहीं अगर देश की बात की जाए तो देश में कोविड​​-19 की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 872 हो गई जबकि कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की आंकड़ा 28 हजार के करीब पंहुच चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 के 19,868 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है, जबकि 6185 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।

यह भी पढ़ें: तानाशाह पर बड़ी खबर: 7 स्टार होटल जैसी ये ट्रेने हुई गायब, कहाँ गई आखिर

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

रिपोर्टर: सादिक खान, मेरठ

Tags:    

Similar News