Meerut Nagar Nigam Ward No. 78: मेरठ स्वामी पाड़ा वार्ड के पार्षद संदीप, इलाके का विकास किया है और आगे भी करते रहेंगे

Meerut Nagar Nigam Ward No.78 Parshad: अपने कर्तव्य के तहत दिन-रात पब्लिक सेवा में लगा हूं। हर गली मोहल्ले की गलियों को भी सुंदर बनाने का काम किया गया है।

Report :  Sushil Kumar
Update: 2022-10-29 11:04 GMT

 मेरठ नगर निगम वार्ड संख्या 78 स्वामी पाड़ा के पार्षद संदीप

Meerut Nagar Nigam Ward No.78 Parshad: नगर निगम वार्ड-78 (स्वामी पाड़ा) के बीजेपी पार्षद संदीप का कहना है कि वह अपने क्षेत्र में करीब पांच करोड़ रूपये के विकास के काम करा चुके हैं। Newstrack से बातचीत में 41 वर्षीय संदीप कहते हैं, अपने कर्तव्य के तहत दिन-रात पब्लिक सेवा में लगा हूं। हर गली मोहल्ले की गलियों को भी सुंदर बनाने का काम किया गया है। मेरे क्षेत्र में बहुत सारे गड्ढे थे। उन सबको ठीक करा दिया है। मैं जनता का सेवक हूं और क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से आगे भी सेवा करता रहूंगा।

बता दें कि संदीप का पार्षद का यह पहला टर्म है। बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता हैं। सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी को अपना रोल मॉडल मानने वाले संदीप आगे कहते हैं कि विगत निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एक निर्धारित पॉलिसी के तहत सभी नए चेहरों को मैदान में उतारा, तो मुझे भी पार्षद बनने का मौका मिला। बस उसी दिन से ठान लिया कि जो भरोसा पार्टी ने मुझे पर जताया है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करने के साथ ही इलाके के विकास के लिए कुछ ऐसा कर जाऊंगा जिसे लोग बरसों तक याद रखें।

आपके क्षेत्र में स्कूल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कितने है? इस सवाल के जवाब में संदीप कहते है," मेरे क्षेत्र में छह प्राइमरी स्कूल हैं। सबकी हालत ठीक है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एक कोतवाली में है। उसकी भी हालत ठीक है।" आपके क्षेत्र में पानी और सीवेज व्यवस्था की स्थिति क्या है? इस सवाल के जवाब में संदीप कहते है,"पीने के पानी की व्यवस्था हमारे क्षेत्र में बढि़या है। रहा सवाल सीवर का का तो हमारे यहां सीवर लाइन कम है। जो लाइन डली हैं वो अभी चालू नहीं हुई।" जनता आप से कब मिल सकते है। इस सवाल पर तपाक से जवाब देते हुए संदीप कहते हैं,"24 घंटे मेरे घर के दरवाजे क्षेत्र की जनता के लिए खुले रहते हैं।"

जनता से कुछ कहना चाहेंगे? इस पर संदीप कहते है,"जनता से भी मेरा यही निवेदन है कि साफ-सफाई में सहयोग करे। सड़क पर कूड़ा ना डाले।"

Tags:    

Similar News