Meerut News: मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार किया नकली डिप्टी CMO, नौकरी का झांसा देकर की 50 लाख रुपये की ठगी
Meerut News: फर्जी डिप्टी सीएमओ बनकर युवकों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर 50 लाख रुपये से अधिक कमाने वाले आरोपी को लालकुर्ती पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध जनपद मेरठ व जनपद मुजफ्फरनगर पर ठगी के एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
Meerut News: डिप्टी सीएमओ बनकर युवकों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर 50 लाख रुपये से अधिक कमाने वाले आरोपी को लालकुर्ती पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध जनपद मेरठ व जनपद मुजफ्फरनगर पर ठगी के एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। आरोप है कि धोखाधड़ी करने वाले ने प्रति युवक से 10 हजार रुपये से लेकर करोड़ों कमाए हैं।
मेडिकल कालेज मेरठ में दो क्लर्क की वैकेन्सी देने का दिया झांसा
एसएसपी प्रभाकर चौधरी (SSP Prabhakar Choudhary) ने बताया कि थाना लालकुर्ती पुलिस को एक युवक ने सूचना दी कि वह छीपी टैंक पर डॉक्टर अभिषेक मोहन के क्लिनिक पर काम करता है। बीती 26 मार्च को एक व्यक्ति ने डॉक्टर अभिषेक मोहन (Dr Abhishek Mohan) को फोन कर बताया कि वह डिप्टी सीएमओ डॉ. पंकज शर्मा बोल रहा है। मेडिकल कालेज मेरठ में दो क्लर्क की वैकेन्सी है। अगर आपका कोई परिचित नौकरी का इच्छुक है तो बता दें उसकी नौकरी लगवा दूंगा ।
डिप्टी सीएमओ के नाम पर डॉक्टर को विश्वास हो गया और डाक्टर द्वारा अपने स्टाफ को यह बात बताकर कॉल करने वाले व्यक्ति का नम्बर दे दिया गया। स्टाफ के तीन व्यक्तियों द्वारा एक दूसरे को बताए बगैर उक्त व्यक्ति से बात की गई, तो उक्त व्यक्ति ने उनके डाक्यूमेन्ट और ड्राफ्ट बनवाने के नाम पर 10-10 हजार रुपये ऑनलाइन पैमैन्ट करवा लिए। अगले दिन उक्त लोगों ने उस व्यक्ति से पुनः बात की तो वह और रुपये देने की मांग करने लगा, जिस पर उन्हें शक हुआ, तो पता लगाने पर उक्त व्यक्ति डिप्टी सीएमओ पंकज शर्मा के बजाय मोहित शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा निवासी जिला मुजफ्फरनगर निकला, जोकि फिलहाल मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहा है।
थाना लालकुर्ती पर मामला दर्ज
ठगी का अहसास होने पर थाने पर सूचना दी गई। इस सूचना पर थाना लालकुर्ती पर मामला पंजीकृत कर विवेचना आरम्भ की गई। थाना लालकुर्ती पुलिस ने जीरो माइल तिराहे से अभियुक्त मोहित शर्मा उपरोक्त को आज गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से ठगी करने में प्रयुक्त मोबाइल व सिम कार्ड की बरामदगी की गई है।
50 लाख रुपये से अधिक की ठगी
पुलिस पूछताछ में आरोपी द्वारा नौकरी लगवाने का झांसा देकर सैकडों व्यक्तियों से 50 लाख रुपये से अधिक की ठगी किया जाना स्वीकार किया गया। एसएसपी के अनुसार आरोपी को जेल भेजा जा रहा है ।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।