मेरठ जोन की पुलिस ने 24 घंटे में वो कर दिखाया, जिसकी आप भी करेंगे तारीफ

उत्तर प्रदेश के मेरठ जोन की पुलिस पिछले 24 घंटे में वो कर दिखाया है जिसे जानने के बाद आप भी वाह कह उठेंगे। जानिए क्या किया है मेरठ पुलिस ने।;

Update:2019-05-19 17:50 IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जोन की पुलिस पिछले 24 घंटे में वो कर दिखाया है जिसे जानने के बाद आप भी वाह कह उठेंगे। जानिए क्या किया है मेरठ पुलिस ने।

गाजियाबाद

-12 और 13 मई की रात को वायलर फैक्ट्री मोरटा, थाना मुरादनगर मे डकैती करने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही कब्जे से अवैध असलहा, डकैती का सामान समेत छोटा हाथी(मैजिक) बरामद किया।

-25000 रुपए के ईनामी डकैत शाहरुख को गिरफ्तार किया है।

-लोनी क्षेत्र में 17 और 28 अप्रैल को हुई दो लूट की सनसनीखेज घटनाओं का खुलासा किया है। साथ 3 शातिर लूटरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 30 हजार रुपए नगद, अवैध असलहा और घटना में इस्तेमाल किए गए वाहन को बरामद किया है।

यह भी पढ़ें…उसने काट दिए थे अपने ‘स्तन’, क्योंकि ढकने पर लगता था टैक्स

-थाना मसूरी पुलिस द्वारा आशु गैंग D-112 का एक 25000 का इनामिया सदस्य कपिल गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से लूट की नगदी, मोबाइल व अवैध असलाह बरामद किया गया है।

-गिरफ्तार अभियुक्त कपिल ने दिनांक 8 दिसंबर 2018 को GDA मार्केट सेक्टर 7 राजनगर, गाजियाबाद से एक महिला का मोबाइल लूटा था और 9 मई को IMS काॅलेज डासना से एक डस्टर गाड़ी लूट कर साथियों के साथ मिलकर 11 मई और 12 मई की रात को गुलाबठी बुलन्दशहर में शिवांग पैट्रोल पम्प से 50,000 रुपए व उसी रात्रि में चौधरी पेट्रोल पम्प परतापुर मेरठ से 20,000 रुपए तथा 24 अप्रैल2019 को नोएडा से लूटी गई ब्रेजा कार से गजरौला BPCL पेट्रोल पम्प से 45000/रुपये की लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था जिसे उसने स्वीकार किया है। आरोपी पर जिला अमरोहा/मेरठ/बुलंदशहर से 25-25 हजार पर इनाम घोषित है।

यह भी पढ़ें…मजबूत रक्षापंक्ति में लगातार सेंध लगाने की जरूरत: ग्राहम रीड

-थाना मोदीनगर द्वारा 5 शातिर अभियुक्त/लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से लूटी हुई पिस्टल, 3 अदद तमंचा 315 बोर, 6 जिंदा 3 खोखा कारतूस, 1 चाकू, घटना में प्रयुक्त 1 सैन्ट्रो कार बिना नम्बर बरामद की गई है। पिस्टल नोएडा के एक रिटायर फौजी से लूटी गई थी।

मेरठ

-थाना गंगानगर में दो लूट की वारदात करने वाले तथा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर में सर्राफा के यहां लूट करने वाले चार बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। तीन बदमाशों को पैर में गोली लगी तथा एक को भागते हुए गया पकड़ा गया है। इनके पास से दो मोटरसाइकिल, तमंचा व ज्वैलरी, नकद व लूट का सामान बरामद हुआ है। गिरफ्तार व घायल बदमाशों के नाम निम्न है, प्रदीप, इरशाद, सतेंद्र फौजी, भोलू। इनमें सतेंद्र इरशाद व प्रदीप पूर्व में भी लूट में जेल जा चुके हैं।

-लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने 3 शातिर लुटेरे शौकत उर्फ मौनी, समीर उर्फ बिट्टू ओर इमरान गिरफ्तार किए, 10 मोबाइल, 3 सोने की चैन और 2 तमंचे बरामद, 500 से ज्यादा कर चुके लूट अपराधियों का अच्छा खासा इतिहास है।

यह भी पढ़ें…लखनऊ पुलिस: रुबील हत्याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी!!!

मुजफ्फरनगर

-जिला मुजफ्फरनगर में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा एक शातिर अवैध शस्त्र तस्कर को गिरफ्तार कर शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है, जिसके कब्जे से बने व अधबने 21 मसकट/ तमंचे विभिन्न बोर के कारतूस तथा लगभग 50 तमंचे बनाने का समान तथा उपकरण बरामद हुए। अभियुक्त अब्दुल जब्बार पुत्र वाहिद निवासी ग्राम जोला थाना बुढ़ाना एक शातिर अपराधी है तथा पूर्व में भी कई संगीन अपराधों में जेल जा चुका है। इसका एक साथी अफजाल मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त का भाई व बेटा व अन्य रिश्तेदार भी पूर्व में शस्त्र फैक्ट्री में जेल जा चुके हैं।

-अपराध की फिराक में घुमते हुए भातू गैंग का एक अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।

नोएडा

-20 से जयादा डकैती को अंजाम देने वाले तीन डकैतों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो को गोली लगी है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त करने वाले तीन लूटी हुई कार, 4 पिस्टल एवं 40 कारतूस बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें…जानिए कैसे हुआ कर्ज में डूबी एस्सार स्टील को 4,229 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ

हापुड़

थाना धौलाना पुलिस द्वारा एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी करने वाला शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे/निशानदेही पर चोरी एक स्कूटी व 3 मोटरसाइकिल बरामद की है।

-थाना धौलाना पुलिस द्वारा एनसीआर क्षेत्र व अन्य जनपदों में हथियारों के बल पर पेट्रोल पम्प लूट, वाहन लूट, दुकानों में घुसकर लूट एवं एटीएम काटकर चोरी करने की ताबड़तोड़ घटनाओं को कारित करने वाले सक्रिय मिर्ची गैंग के सदस्य एवं जनपद गाजियाबाद से 25-25 हजार रुपये के 2 इनामिया सहित 4 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से लूटी गई विटारा ब्रेजा कार, लूटी हुई नगदी, फर्जी नम्बर प्लेट एवं अवैध असलाह मय जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।

बुलंदशहर

थाना स्याना पुलिस द्वारा लूट की घटना मे वांछित 25000 रु0 का इनामी अपराधी मोनी त्यागी लूटी नगदी व अवैध अस्लाह मय कारतूस सहित गिरफ्तार! मोनी त्यागी को लूटे गये रूपये व अवैध शस्त्र, कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।

Tags:    

Similar News