सरकार की योजना ने बदला जीवन, कभी था ये बेरोजगार, अब दे रहा रोजगार...
मुख्यमंत्री युवा स्वः रोजगार योजनान्तर्गत 5 लाख का ऋण सर्व यूपी ग्रामीण बैंक, माधवपुरम्, मेरठ द्वारा मिला। सूर्यमणी ने इसे एक अवसर के रूप में लेते हुये रबर निर्माण का काम प्रारंभ किया।
मेरठ: कहते हैं जिनके हौसले बुलंद होते हैं, उनको मंजिल दो कदम चलने से ही मिल जाती है। कुछ इसी सोच के साथ बेरोजगारी से परेशान सूर्यमणी को जिला उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित स्वःरोजगार योजना के बारे में पता चला।
कुल टर्नओवर रुपए 30.00 लाख
मेरठ के सोफीपुर, गंगोल निवासी सूर्यमणी शर्मा पुत्र जयप्रकाश बताया कि स्वः रोजगार लगाने के लिए उन्हें मुख्यमंत्री युवा स्वः रोजगार योजनान्तर्गत 5 लाख का ऋण सर्व यूपी ग्रामीण बैंक, माधवपुरम्, मेरठ द्वारा मिला। सूर्यमणी ने इसे एक अवसर के रूप में लेते हुये रबर निर्माण का काम प्रारंभ किया। वर्तमान में इकाई में 6 कर्मचारी कार्यरत हैं। इकाई का वित्तीय वर्ष 2019-20 का कुल टर्नओवर रू0 30.00 लाख रहा।
यह पढ़ें...बाढ़ से बिगड़े हालात: यूपी के 14 जिलों पर खतरा, तबाही की कगार पर 431 गांव
अन्य लोगों को दिया रोजगार
सूर्यमणी ने बताया कि उनकी इकाई का नाम सैक रबर एंड केमिकल है। जिसमें वह रबर निर्माण का काम करते है। जो कई प्रकार के उत्पादों में प्रयोग किया जाता है। शुरू में प्रबन्धकीय व अन्य कर्मियों की संख्या 4 थी। वित्तीय वर्ष 2017-18 में इकाई का टर्न ओवर लगभग रु 20.00 लाख रहा। वर्तमान में इकाई में 6 लोग कार्यरत हैं। इकाई का वित्तीय वर्ष 2019-20 का कुल टर्नओवर रू 30.00 लाख है।
सरकार की योजना का लाभ
इस बारे में डीआईसी मैनेजर दिनेश आर्य ने बताया कि सूर्यमणी ने जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में आकर परेशानी बतायी । फिर उन्हें विभिन्न संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी उसके बाद मुख्यमंत्री युवा स्वः रोजगार योजना के अंतर्गत 5 लाख का ऋण बैंक का नाम सर्व यूपी ग्रामीण बैंक, माधवपुरम्, मेरठ द्वारा उपलब्ध कराया गया।
यह पढ़ें...पाकिस्तान पड़ा अकेला: नहीं मिला किसी देश का साथ, कश्मीर पर फिर नाकाम
जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में विभिन्न स्वः रोजगार योजनाएं व उद्यमियों के लिए अनेक योजनाएं संचालित है। जिसका लाभ स्वः रोजगार लगाने वाले व बेरोजगार व्यक्ति ले सकते है। सैकड़ों युवाओं ने योजनाओ का लाभ लेकर अपने जीवन का खुशहाल बनाया है।
सुशील कुमार मेरठ