Meerut News: एथलेटिक क्लस्टर प्रतियोगिता में 6वीं वाहिनी पीएसी ने मारी बाजी

Meerut News: गोला फेंक में 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ के विशाल पाठक को प्रथम स्थान, 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ के शुभम शर्मा को द्वितीय स्थान तथा 06वीं वाहिनी पीएसी मेरठ के सागर कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

Report :  Sushil Kumar
Update:2023-10-03 17:54 IST

27th Inter Corps PAC Western Zone Athletic Cluster Competition

Meerut News: मंगलवार को मेरठ में छठी वाहिनी आरआरएफ, रुड़की रोड मेरठ के ग्राउण्ड पर चार दिवसीय 27वीं अंतर वाहिनी पीएसी पश्चिमी जोन की एथलेटिक कलस्टर (एथलेटिक, खो-खो, साइकलिंग) प्रतियोगिता का आज पहला दिन था। 5000 मी० दौड़ में 06वीं वाहिनी पीएसी मेरठ के रवि कुमार राघव को प्रथम स्थान, 43वीं वाहिनी पीएसी एटा के कृष्ण को द्वितीय स्थान तथा 06वीं वाहिनी पीएसी मेरठ के विकास कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। गोला फेंक में 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ के विशाल पाठक को प्रथम स्थान, 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ के शुभम शर्मा को द्वितीय स्थान तथा 06वीं वाहिनी पीएसी मेरठ के सागर कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

उद्घाटन समारोह में ये रहे मौजूद

प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी दीपक मीणा ने किया। उद्घाटन समारोह के दौरान आलोक दुबे, उपसेनानायक एवं सहआयोजन सचिव, रीता शुक्ला, सहायक सेनानायक, जयचन्द शर्मा, शिविरपाल, धमेन्द्र सिंह पंवार, सूबेदार सैन्य सहायक, ओम प्रकाश पाण्डेय, सहायक शिविरपाल, डॉ० अभयराम बंसल, डॉ०एस०पी० सिंह, योगेन्द्र पाल सिंह, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी मेरठ एवं खेल से सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

निर्णायक की भूमिका में ये मौजूद रहे

प्रतियोगिता में निर्णायकों की महत्वपूर्ण भूमिका में सर्व मूलचन्द, योगेन्द्र सिंह, जितेन्द्र कुमार शर्मा, उदयवीर सिंह, राजीव वेददान, ओमवीर सिंह, हिमान्शु त्यागी, जितेन्द्र सिंह, मंगल सिंह, योगेन्द्र नादर आदि द्वारा निभायी जा रही है। इस प्रतियोगिता में पश्चिमी जोन पीएसी के तीनों सैक्टर, मेरठ, आगरा, एवं मुरादाबाद की कुल 14 वाहिनियों के लगभग-685 खिलाड़ी भाग ले रहे है। सहआयोजन सचिव आलोक दुबे द्वारा बताया गया कि यह प्रतियोगिता दिनांक 06 अक्टूबर 2023 तक लगातार चलेगी।

Tags:    

Similar News