Meerut News: महिला की मौत पर फूटा आप कार्यकर्ताओं का गुस्सा, फूंका CMO का पुतला, अस्पताल संचालकों की गिरफ्तारी की मांग
Meerut News: आम आदमी पार्टी द्वारा जिला प्रशासन को दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि मेरठ जिले में बिना अग्निशमन विभाग की एनओसी के चल रहे सभी अस्पतालों के लाइसेंस तत्काल निरस्त किए जाएं,;
Meerut News: आज आम आदमी पार्टी मेरठ के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी पार्क में मेरठ सीएमओ का पुतला फूंका और जिलाधिकारी मेरठ को ज्ञापन सौंपा। एसएसपी मेरठ से भी मुलाकात कर अस्पताल संचालकों की गिरफ्तारी की मांग की। अंकुश चौधरी ने कहा कि मेरठ जिले के निजी अस्पतालों में घोर अनियमितताओं के कारण हर दिन लोगों की जान जा रही है। सारे नियम-कायदों को ताक पर रखकर अस्पताल चलाए जा रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग आंखें मूंदे बैठा है।
कैपिटल अस्पताल के पास न तो अग्निशमन विभाग की एनओसी है और न ही विद्युत सुरक्षा और लिफ्ट संचालन के लिए एनओसी, नतीजतन, कैपिटल अस्पताल रूपी अवैध बूचड़खाने में लिफ्ट गिरने से गर्भवती महिला करिश्मा की मौत हो गई। मेरठ में लगातार मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। इसका खुलासा हाल ही में अग्निशमन विभाग द्वारा कैपिटल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान हुआ। यहां पर अग्नि सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे, जिसके लिए अग्निशमन विभाग द्वारा 20 नवंबर को नोटिस भी जारी किया गया था। आम आदमी पार्टी नेता ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के बयान के अनुसार शहर में 306 निजी अस्पताल संचालित हो रहे हैं लेकिन क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट का खुला उल्लंघन किया जा रहा है।
एक्ट में साफ तौर पर उल्लेख है कि अस्पताल संचालन के लिए पहले मेरठ विकास प्राधिकरण से निर्माण प्रतिस्पर्धा प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है (केवल मानचित्र स्वीकृत होना पर्याप्त नहीं है)। उसके बाद सीएफओ अग्निशमन विभाग की एनओसी देंगे और विद्युत सुरक्षा विभाग अपनी जांच के बाद विद्युत सुरक्षा और लिफ्ट संचालन के लिए एनओसी देगा, उसके बाद ही सीएमओ अस्पताल संचालक को संचालन की अनुमति जारी करेगा। इन सभी नियम-कायदों को ताक पर रखकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अस्पताल संचालकों को संचालन की अनुमति दे दी गई।
आम आदमी पार्टी द्वारा जिला प्रशासन को दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि मेरठ जिले में बिना अग्निशमन विभाग की एनओसी के चल रहे सभी अस्पतालों के लाइसेंस तत्काल निरस्त किए जाएं, जिन अस्पतालों ने एनओसी ली है उनके निर्माण की समयबद्ध जांच उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा आपकी अध्यक्षता में कराई जाए तथा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीएमओ, सीएफओ, वीसी एमडीए तथा विद्युत सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को शामिल करते हुए एक जांच कमेटी गठित की जाए जो निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी अस्पतालों की गहनता से जांच करेगी तथा अवैध अस्पतालों के संचालन पर रोक लगाएगी ताकि ऐसी वीभत्स घटनाएं दोबारा न हों।
महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला उपाध्यक्ष हबीब अंसारी, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला सचिव नीलम शर्मा, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष आरजू कंधारी, मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष फुरकान त्यागी, एससी एसटी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष भूप सिंह, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हेम कुमार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरमिंदर सिंह, महानगर उपाध्यक्ष राहुल खटीक, जिला कोषाध्यक्ष रियाजुद्दीन, महानगर उपाध्यक्ष अशफाक अंसारी, यूनुस अंसारी, बृजपाल फौजी, असगर सिद्दीकी, कुलविंदर प्रदर्शन में मुख्य रूप से कंधारी, अंकुर पाल, सुबोध धामा, सचिन वाल्मिकी, अजय कुमार, लक्ष्मी, सरोज आदि मौजूद रहे।