Meerut: पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ गो-तस्कर, कई मामलों में चल रहा था वांछित

Meerut: पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना सरूरपुर पुलिस आज तड़के थाना प्रभारी अजय शुक्ला की अगुवाई में जनपद की सीमा बरनावा पुल पर चैकिंग कर रही थी।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2025-01-12 13:53 IST

meerut news

Meerut News: जिले के सरूरपुर में गोकश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। दरअसल, मुखबिर के ज़रिए पुलिस को सूचना मिली थी कि गोकश कहीं जा रहा है। उसी दौरान पुलिस और तस्कर का आमना-सामना हो गया, पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, वहीं जवाबी फायरिंग में तस्कर के बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। गोकश की पहचान इस्तकार (40) निवासी कस्बा खिवाई थाना सरुरपुर जिला मेरठ के रूप में हुई है।

पुलिस को मिली इस कामयाबी की जानकारी देते हए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना सरूरपुर पुलिस आज तड़के थाना प्रभारी अजय शुक्ला की अगुवाई में जनपद की सीमा बरनावा पुल पर चैकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर ने बताया कि करीब एक माह पूर्व खिवाई के जंगल में जो गौकशी की घटना हुई थी, उससे सम्बन्धित वांछित अभियुक्त इस्तकार गौकशी में प्रयुक्त उपकरण के साथ कस्बा खिवाई के जंगल से लेकर खिवाई की तरफ जा रहा है ।

इस सूचना पर पुलिस टीम ग्राम खेडी से खिवाई देवी मन्दिर की तरफ जाने वाली सडक पर बोबी के भट्टे के आगे कच्ची सडक के पास सडक पर चैकिंग करने लगी । कुछ समय बाद अभियुक्त इस्तकार हाथ मे बोरा लिये हुए आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस वालो द्वारा उसको रोक कर चैकिंग करने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया।

मौके पर उपलब्ध चैकिंग पुलिस बल द्वारा अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की गयी। जिसमें अभियुक्त इस्तकार दाहिने पैर मे गोली लगने से घायल हो गया। जिसको बाद में गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमन्चा, कारतूस तथा बोरी मिली है। बोरी के अंदर गोकशी के उपकरण रखे हुए थे। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त इस्तकार के खिलाफ मेरठ के अलावा मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद के विभिन्न थानों में कई मुकदमा दर्ज है।

Tags:    

Similar News